कपूरथला के बेगोवाल थाना पुलिस ने दो चोर किये गिरफ्तार....
- चुराया गया हज़ारो रुपए का सामान बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के थाना बेगोवाल की पुलिस ने 17-18 जनवरी की मध्य रात्रि हुई चोरी की वारदात को हल करने का दावा किया है। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में से एक आरोपी नल चोरी करने के मामले में जेल की सजा काट चुका है।
SSP वत्सला गुप्ता के अनुसार बेगोवाल के वार्ड नं.6 में 17-18 जनवरी की मध्य रात्रि एक घर में चोरी होने के संदर्भ में सरबजीत कौर वासी वार्ड नं. 6 बेगोवाल ने थाना बेगोवाल में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि उसकी गैर-मौजूदगी में अज्ञात चोर उसके घर से एक LCD, एक जूसर मिकसर, 9-10 हजार रुपये नकदी, राशन और दो मोबाइल फोन चोरी करके ले गए हैं।
इसी दौरान 20 जनवरी को थाना बेगोवाल के SHO बलजिंदर सिंह ने पुलिस पार्टी समेत बिजली घर बेगोवाल के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर कमलजीत सिंह उर्फ सागर और गगन वासी वार्ड नं.9 बेगोवाल को रोककर तलाशी ली तो उक्त चोरी संबंधी सख्ती से पूछताछ की तो इन्होने चोरी की वारदात कबूल की। इन आरोपिओ ने बताया कि उन दोनों ने ही यह चोरी की है। जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। SSP ने बताया कि कमलजीत सिंह उर्फ सागर पर एक मामला पहले भी दर्ज है। जिसमें वह जेल की सजा काट चुका है।
No comments