कपूरथला माडर्न जेल से गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और साथी बठिंडा जेल में शिफ्ट .....
- जग्गू के वकील की तरफ से पंजाब के DGP और जेल प्रशासन को लीगल नोटिस
- जग्गू भग्वानपुरिया ने 6 जनवरी को जेल में लगी LCD की थी तोड़फोड़
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला, पंजाब
कपूरथला माडर्न जेल में बंद पंजाब के नामी गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया और उसके साथियों को सुरक्षा कारणों के चलते कपूरथला जेल से बठिंडा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीँ बताया जा रहा है कि जग्गू के वकील की तरफ से पंजाब के DGP और जेल प्रशासन को लीगल नोटिस भी भेज दिया गया है।
बता दें कि 6 जनवरी को कपूरथला जेल में जग्गू भग्वानपुरिया पर जेल में लगी LCD की तोड़ फोड़ और साथी कैदियों से बहस बाजी को लेकर कोतवाली थाना में FIR नंबर 7 दर्ज की गई थी।
अब उसके बाद जग्गू भग्वानपुरिया और उसके इस जेल में बंद अन्य 6 साथियों को बठिंडा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके पीछे कारण प्रबंधकीय फैंसला बताया जा रहा है ।
यह भी बता दे कि लगभग 5 माह पहले जग्गू की तरफ से हाईकोर्ट में एप्लिकेशन दायर की गई थी, जिसमें उसने उसे बठिंडा जेल में शिफ्ट न करने की मांग रखी थी। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के बाद अक्टूबर महीने में एप्लिकेशन को डिस्पोजऑफ कर दिया था और आदेश दिया था कि उसे बठिंडा की जगह किसी भी अन्य सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। अब दोबारा जग्गू को बठिंडा जेल में शिफ्ट करने के आदेश होने व जग्गू को शिफ्ट करने के बाद उसके वकील की तरफ से DGP पंजाब को नोटिस भेजा गया है।
No comments