कपूरथला पुलिस ने पंजाब के जिलों में लूट और हत्या की वारदात करने वाले दो लुटेरे किए काबू .....
- पेट्रोल पंप-ठेके पर लूट, तरनतारन मर्डर सहित 5 मामले सुलझाने का पुलिस का दावा, दो पिस्टल, रौंद व लूटी आई-20 बरामद
- छठी वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोचा, पिछले एक सप्ताह में 5 वारदात को दिया अंजाम
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब के विभिन्न जिलों में लूट और हत्या की वारदात करने वाले इंटर डिस्ट्रिक्ट गैंग के दो लुटेरों को कपूरथला पुलिस ने काबू करने का दावा किया है। इसकी जानकारी SSP कपूरथला वत्सला गुप्ता ने देते हुएए बताया कि इन लुटेरों ने पिछले एक सप्ताह में पांच अलग-अलग जगह 5 वारदातों को अंजाम दिया है। वहीँ 2 दिन पहले कपूरथला में एक पंप और शराब ठेके पर लूट की थी। और शुक्रवार शाम तरन तारण में हत्या कर भागे थे, जिनको कपूरथला पुलिस ने दबोच लिया।
जबकि गिरोह के दो अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। पुलिस ने काबू किये लुटेरों से जंडियाला गुरु से 14 जनवरी को लूटी गई आई-20 कार, एक ग्लोक पिस्टल, एक देसी पिस्टल व 4 जिन्दा रौंद बरामद किए हैं।
SSP कपूरथला में वत्सला गुप्ता ने बताया कि इस लुटेरा गैंग ने चार जिलों अमृतसर, तरनतारन, जालंधर व कपूरथला में आतंक मचाया हुआ था। 17 जनवरी की सुबह इस गिरोह के 3 सदस्यों ने काला संघिया के विजय सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप पर पहले लूटी हुई आई-20 कार में 3 हजार का पेट्रोल डलवाया और फिर गन प्वाइंट पर पंप के कारिंदे से 10 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।
इस घटना की थाना सदर में दर्ज हुई FIR के बाद SP-D रमनिंदर सिंह DSP गुरमीत सिंह व CIA स्टाफ इंचार्ज जरनैल सिंह की टीम ने टेक्निकल टीम के सहयोग से जांच शुरू की थी। और 20 जनवरी को काला संघिया चौकी पुलिस पार्टी सहित औजला फाटक के नजदीक नाकाबंदी के दौरान उन्हें एक आई-20 कार को काबू किया। जिसे शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो इसमें मथु मुराली सिंह वासी शाहबाजपुर जिला तरनतारन, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा वासी गट्टा बादशाह बस्ती लाल सिंह थाना मक्खू जिला फिरोजपुर सवार थे। यह आईटी-20 कार नं. PB-02-CS-4081 वहीं थी, जिसे इन लोगों ने 14 जनवरी को जंडियाला से लूटने के बाद 17 जनवरी को काला संघिया कपूरथला में पंप लूटा था।
SSP ने बताया कि इन दोनाें को दबोच कर पूछताछ में बताया कि मथु मुरारी, गोरा और सेवक सिंह उर्फ महक वासी हरिके तरनतारन से मिलकर एक गैंग बनाया हुआ है। गन प्वाइंट के बल पर माघी वाले दिन उक्त कार जंडियाला गुरु से छीनी थी। जिसका जंडियाला गुरु में केस दर्ज है। इसके अलावा इन तीनों ने मिलकर 15 जनवरी को बंगा रोड फगवाड़ा से गन प्वाइंट पर शराब के ठेके से 41 हजार की नकदी और 9 शराब की बोतलें लूटी थी। जिसका मामला थाना सिटी फगवाड़ा में दर्ज है।
फिर तीनों ने मिलकर 17 जनवरी को काला संघिया में पेट्रोल पंप के कारिंदे को लूटा। इस लूट के बाद उसी दिन तीनेां ने मिलकर गांव रूपेवाल जिला जालंधर में पूनी स्वीट शाप पर लूट की कोशिश की। जहां दुकानदार के विरोध करने पर उस पर मार देने की नियत से फायर किए। जिसका थाना शाहकोट में केस दर्ज है।
SSP ने बताया कि फिर इन लोगां ने मिलकर शुक्रवार को गलालीपुर थाना सदर तरनतारन में सुखप्रीत सिंह वासी हरिके की गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस का कत्ल का केस थाना सदर में दर्ज है। SSP के अनुसार इनके तीसरे साथी सेवक और चौथे गैंग सदस्य की तलाश में छापेमारी जारी है। जिन्हे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments