ब्रेकिंग न्यूज़

PM मोदी का गारंटी रथ, जनता को लाभप्रद योजनाओं से जोड़ने का अद्भुत संकल्प -- खोजेवाल

- केंद्र सरकार की 17 योजनाओं का यह रथ पूरे देश में घर घर तक पहुँच कर लोगो को लाभ दे रहा   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       

कपूरथला भाजपा सर्कल दोना में एक विशेष बैठक सरबजीत सिंह दिओल के नेतृत्व में महासचिव प्रदीप सूद के निवास परआयोजित की गई। जिसमे भाजपा जिला प्रधान रणजीत सिंह खोजेवाल विशेष तोर पर उपस्थित हुए।  इस बैठक में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लोगो की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विचार विमर्श कर भारत संकल्प यात्रा दौरान जारी वेन का रुट मेप तैयार किया गया। जिससे लोगो को मोदी सरकार की योजनाओ का लाभ मिल सके।  

इस दौरान रणजीत खोजेवाल ने कहा कि यह रथ नहीं बल्कि PM मोदी की गारंटी वाली गाड़ी है। इस रथ में केंद्र सरकार की 17 योजनाओं का पूरे देश भर और पंजाब  प्रदेश में बड़ा लाभ हो रहा है। यह रथ पूरे देश में पंचायत से पंचायत और ब्लॉक से ब्लॉक घूम रहा है, घर-घर जाकर लोगों को PM नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ने के लिए यह रथ संकल्पित है। प्रशासन भी अपना काम अच्छे से कर रहा है। इस रथ के साथ ब्लड कैंप और स्वास्थ्य कैंप भी लगाए जा रहे हैं।  

इस अवसर पर खंडूर साहिब लोकसभा विस्तारक सुमित सभरवाल, जिला उपप्रधान अश्वनी तुली, जिला उपप्रधान व प्रभारी सर्कल दोना जगदीश शर्मा, जिला महासचिव कपूर चंद थापर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजेश पासी, युवा मोर्चा के जिला प्रधान सन्नी बैंस, प्रदीप कौशल, डा. अमरनाथ, अनिल दीप काला संघिया, जगजीत सिंह जग्गी, एडवोकेट मंजीत सिंह राजा, जसविंदर सिंह अहिमदपुर, जिला सचिव दीपा बडियाल, सोनू सिधवां, सुच्चा सिंह वरिया, रोशन सिंह, बख्शीश सिंह, गगन बडियाल, हरजेन्दर कौर खुसरोपुर, साहिल केसरपुर आदि उपस्थित थे।   

No comments