ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने 50 ग्राम हेरोइन के साथ महिला सहित 2 को किया गिरफ्तार ....

- पुलिस ने कांजली रोड से तस्करों को दबोचा, बाइक भी किया जब्त     

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       

कपूरथला CIA पुलिस ने कांजली रोड पर गश्त दौरान एक महिला समेत दो आरोपियों को 50 ग्राम हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। CIA पुलिस ने आरोपियों के ​खिलाफ NDPS एक्ट के तहत सिटी थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों का बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।  

CIA पुलिस टीम के ASI केवल सिंह के अनुसार उन्होंने पुलिस टीम के साथ कांजली रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान जब वह कुहनी मोड़ कांजली रोड पहुंचे तो सामने कच्चे रास्ते की ओर से काले रंग के मोटरसाइकिल नंबर. PB-09- AM-8381 पर सवार हो एक युवक और महिला जब मेन रोड पर चढ़ने लगे तो उनका बाइक ​स्लिप हो गया और वह दोनों गिर गए।   

इस पर ASI ने अपनी गश्त वाली गाड़ी रुकवा ली तो गाड़ी को रुकता देख कर बाइक चालक युवक और महिला को पीछे की ओर से भाग गए और महिला ने हाथ में पकड़ा एक लिफाफा झाड़ियों में फेंक दिया।   

इस पर पुलिस टीम ने उनका पीछा कर दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम जोगा सिंह वासी हमीरा और परमजीत कौर वासी गांव बूट बताया। इनकी ओर से फेंके गए लिफाफे को खोलकर देखा तो उसमें से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जांच अधिकारी केवल सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है।  

No comments