अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कपूरथला की बैठक आयोजित, नई टीम को दी बधाई ...
- हिंदू कन्या कॉलेज प्रांगण में आयोजित मीटिंग के लिए कपूरथला टीम ने आभार जताया
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कपूरथला की एक बैठक हिन्दू कन्या कॉलेज परिसर में आयोजित हुई। जिसमे संस्था के माननीय प्रदेश अध्यक्ष सुरिंदर अग्रवाल ,महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सिमरन अग्रवाल और डॉ. अर्चना गर्ग (संरक्षक, राज्य महिला विंग (ABAS) द्वारा ज़िला प्रधान तिलकराज अग्रवाल, ज़िला सचिव जय गोपाल गोयल, अश्वनी अग्रवाल, अरिहंत अग्रवाल, गुलशन गुप्ता की उपस्थिति में महिला विंग टीम की घोषणा की गई।
इस अवसर पर महिला विंग कपूरथला टीम के घोषित सदस्यों में मोनिका गोयल (चेयरपर्सन), सोनिका गुप्ता (प्रेजिडेंट), वंदना अग्रवाल (उपाध्यक्ष), स्तुति अग्रवाल (सचिव), बिंदु अग्रवाल (संयुक्त सचिव), मधु गुप्ता (कोषाध्यक्ष), इंजीनियर तान्या गोयल (आईटी प्रमुख कपूरथला) सदस्यों को बधाई दी गई।
इस अवसर पर विशेष रूप से गुलशन गुप्ता को ABAS के राज्य उपाध्यक्ष, मधु गुप्ता को महिला विंग के राज्य उपाध्यक्ष और स्तुति अग्रवाल को महिला विंग के राज्य सचिव के रूप में चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी गई। हिंदू कन्या कॉलेज, कपूरथला के प्रांगण में आयोजित इस मीटिंग के लिए पूरी कपूरथला टीम ने संस्था के प्रति आभार जताया।
No comments