कपूरथला पुलिस ने करोला कार चोरी मामले सहित 3 केस सुलझाने का किया दावा ... ??
- कार चोरी के आरोपी, 38 ग्राम हेरोइन नशा तस्कर और दंगा करने के आरोप में 9 गिरफ्तार
- असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान होगा ओर तेज -- SSP
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला पुलिस ने कुछ दिन पहले फगवाड़ा से चोरी हुई करोला कार के मामले को सुलझाते हुए जिला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद कर ली है। जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत फगवाड़ा में एक नशा तस्कर को 38 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी SSP वत्सला गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता में दी है।
SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि 15 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे फगवाड़ा वासी तरलोचन सिंह अपनी करोला कार में खरीदारी करने के लिए बाजार गया था और जब गाड़ी पार्क वाली जगह पर वापिस पहुंचे तो उसकी गाड़ी वहां से चोरी हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना सिटी फगवाड़ा में मामला दर्ज कर SP फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह, DSP जसप्रीत सिंह, SHO नारकोटिक सेल के गौरव धीर और बिस्मन सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टियां तैयार की गईं और ऑपरेशन शुरू किया गया।
SSP वत्सला गुप्ता ने यह भी कहा कि मामले की विभिन्न तकनीकी एवं वैज्ञानिक पहलुओं से जांच के दौरान पुलिस को उस समय सफलता मिली जब आरोपी इंद्रजीत उर्फ इंदर वासी रामपुरा थाना रामपुरा फूल जिला बठिंडा हाल वासी मोहल्ला भक्तपुरा थाना सतनामपुरा फगवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पुलिस ने गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है और उसका रिमांड हासिल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आरोपी इंद्रजीत ने प्रारंभिक जांच में खुलासा किया कि उसने करोला कार चोरी के बाद जालंधर के क्षेत्र तल्लण से एक स्विफ्ट कार का शीशा तोड़कर 35,000/- रुपये, एक लेपटॉप और अन्य सामान चोरी कर लिया था। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी इंद्रजीत सिंह 5 साल पहले बेहरीन गया था और कुछ महीने पहले ही वापस आया है। बेहरीन से वापस आने के बाद उसने ऐसी आपराधिक वारदात की है।
SSP वत्सला गुप्ता ने दूसरे मामले में बताया कि थाना सिटी फगवाड़ा के ASI दर्शन सिंह की पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान हरप्रीत सिंह उर्फ सीटू वासी खलवाड़ा गेट को शक के बिना पर गिरफ्तार करके उसके फेंके गए लिफाफे से 38 ग्राम हेरोइन सहित एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद होने पर मुकदमा नंबर 247 NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है।
वहीँ थाना रावलपिंडी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए दंगा, मारपीट आदि के आरोप में 9 युवकों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
No comments