कपूरथला के इस क्षेत्र के नजदीक एक कार छप्पड़ में गिरी, 2 की मौत ....
- पुलिस और जनता ने महिला और एक बच्चे को बचाया, दोनों अस्पताल में उपचाराधीन
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा के नजदीक आज सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमे एक कार अनियंत्रित होकर छप्पड़ में जा गिरी। इस घटना में दो की मौत भी होने की खबर है। मृतकों की पहचान इंद्रजीत सिंह और पुरूषोतम कौर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नजदीक नाके पर खड़े पुलिसकर्मी और जनता ने तुरंत छप्पड़ में कूद कर कार सवार बाकी लोगों को बचा लिया है।
जानकारी के मुताबिक नवां शहर - फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर थाना बहराम के गांव बहुआ में हुई घटना में इंद्रजीत सिंह अपनी पत्नी हरप्रीत कौर, बेटे गुरबाज सिंह और चाची पुरूषोतम कौर के साथ गढ़शंकर से जालंधर आ रहे थे। फगवाड़ा के गांव बोहा के पास इंद्रजीत सिंह को अचानक घबराहट होने लगी, जिससे उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद गाड़ी नहर में जा गिरी।
जिसमें सवार 2 महिला, 5 साल का बच्चा और कार चालक उस छप्पड़ में जा फंसे। इस हादसे में एक महिला (35) और बच्चा (5) को लोगो को मुस्तैदी के साथ बाहर निकाल लिया जबकि चालक (42) उसकी मामी (65) साल को बाहर निकाल फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मौके पर राहगीरों और नाके पर खड़े पुलिस कर्मियों ने नहर में कूदकर हरप्रीत कौर, उसके बेटे गुरबाज सिंह को बचा लिया। लेकिन इंद्रजीत सिंह और पुरूषोतम कौर की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
No comments