कपूरथला जिला बार एसोसिएशन की नवनियुक्त टीम ने संभाला चार्ज .....
- प्रधान राजबीर बावा ने बार सद्स्यों का आभार जताया, कहा --- सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला जिला बार एसोसिएशन के नए प्रधान एडवोकेट राजबीर सिंह बावा ने आज अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। और सभी वकील साथिओ का आभार जताया है।
रिटर्निंग ऑफिसर एडवोकेट S. S. माल्ही, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एडवोकेट अनुज आनंद और एडवोकेट मुनीश लूथरा ने बार के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्तिथि में नए अध्यक्ष एडवोकेट राजबीर सिंह बावा, उपाध्यक्ष एडवोकेट पीयूष मनचंदा और महासचिव एडवोकेट सतिंदर पाल सिंह खिंडा को नियुक्ति का प्रमाण पत्र सौंपा है। जबकि जॉइंट सेक्रेटरी के लिए निर्विरोध चुने गए एडवोकेट कमलजीत सिंह को पहले ही विजेता घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया जा चुका हैं।
प्रमाण पत्र सौंपने के मोके पर वरिष्ठ सदस्यों में एडवोकेट हरचरण सिंह, एडवोकेट करम सिंह आहलूवालिया, एडवोकेट JJS अरोड़ा, एडवोकेट सतनाम सिंह, एडवोकेट संदीप सिंह वालिया, एडवोकेट इंद्रजीत सिंह, एडवोकेट विकास ओपल, एडवोकेट मलकीत सिंह, एडवोकेट गुरुमीत सिंह, एडवोकेट माधव पराशर और अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
एडवोकेट राजबीर सिंह बावा ने उन पर भरोसा जताने के लिए बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। और उन्होंने कहा कि वह बार एसोसिएशन की सभी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
No comments