ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के एक मंदिर की मुख्य सेवादार महिला की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या, FIR दर्ज ...

- सेवादार महिला आरोपी को शराब पीकर मंदिर में आने से रोकती    

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       

कपूरथला के गांव सिधवां दोना में एक मंदिर की मुख्य सेवादार महिला पर गांव के ही एक युवक द्वारा तेजधार हथियार से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सदर SHO ने मौके पर पहुँच महिला के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवग्रह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए SHO सोनमदीप कौर ने बताया कि हत्या के आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।  

मृतक महिला की पहचान सारिता देवी (26 वर्षीय ) पत्नी राकेश कुमार वासी सिधवां दोनां मूल वासी बिहार के रुप में हुई है। बताया यह भी जा रहा है कि सेवादार महिला आरोपी को शराब पीकर मंदिर आने से रोकती थी। इसी वजह से उसने महिला पर हमला कर दिया।   

मृतका के पति राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह एक रेस्टोरेंट में काम करता है। देर शाम उसे किसी ने सूचना दी कि उसकी पत्नी सारिता देवी मंदिर में सेवा कर रही थी। इस दौरान गांव के एक युवक ने उस पर दातर व लोहे की रोड से हमला कर दिया है। घायल महिला को गांव निवासियों की सहायता से कपूरथला सिविल अस्पताल में लेजाया गया। जहां ड्यूटी डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।   

 शिकायतकर्ता राकेश कुमार ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी 5 वर्ष से सिधवां दोना के माता श्री सलोनी देवी मंदिर में मुख्य सेवादार के तौर पर काम करती थी। जिस युवक ने हमला किया है, वह इसी गांव का ही रहने वाला है और उसकी पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद वह मौके से फरार हो गया है।  

उसने बताया कि उक्त युवक अकसर शराब पीकर मंदिर में आता था और उसकी पत्नी हमेशा उसे शराब पीकर मंदिर में आने से रोकती थी। इसी वजह से उक्त युवक ने उसकी पत्नी पर तेजधार दातर व लोहे की रोड से हमला कर मार दिया है। 

सदर थाना SHO सोनमदीप कौर ने बताया कि मृतक महिला के पति राकेश कुमार की शिकायत पर आरोपी हरनेक सिंह पुत्र पियारा सिंह वासी सिधवां दोना के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। और आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।    


No comments