ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने खिलौना पिस्तौल के दमपर लूट करने वाले 3 लुटेरे किये काबू ...

लुटेरों से दो बाइक, एक एप्पल फ़ोन और एक रेडमी फ़ोन किया बरामद    

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       

कपूरथला पुलिस ने नाकाबंदी दौरान तीन लुटेरों को काबू किया है। जो कि खिलौना पिस्तौल दिखा कर लूट करने का काम करते है। इस बात की जानकारी देते हुए थाना रावलपिंडी SHO उषा रानी ने बताया कि आरोपियों के पास से दो बाइक एक एप्पल फोन तथा एक रेडमी फोन बरामद किया गया है। तीनो आरोपिओ के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।   

थाना रावलपिंडी SHO ऊषा रानी ने बताया कि ASI दलविंदबीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ नरुड़ पुली पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान प्रीतम दास पुत्र अमरजीत कुमार वासी नरुड़ ने बताया कि वह दोपहर 12:15 बजे अपने गांव मोटरसाइकिल नंबर (PB-09-Z-8722) पर सवार होकर आ रहे था। जब वह रिहाणा जट्‌टा के बाहर निकलते ही बघाणा रोड पर उसे दो युवकों ने हाथ देकर रोक लिया और कहने लगे है कि उन्हें पाछटां जाना है, हमें अपनी बाइक ले जाओ। 

12:30 बजे जब वह गांव बघाणा से गांव नरुड़ वाली सड़क को मुड़ कर करीब 1 किलोमीटर तक गया तो दोनों अज्ञात युवकों ने उसे कहा कि बाइक रोक दें। उसने बाइक रोक दिया। तभी उक्त दोनों युवक उससे हाथापाई करने लगे। जब उसने उनका विरोध किया तो एक युवक ने अपने हाथ में पकड़ी नुकीली पिस्तौल जैसी खिलौना टाइप चीज उसके सिर पर दे मारी और उससे मोबाइल फोन व बाइक छीन कर फरार हो गए।   

पुलिस ने शिकायत के आधार पर लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लूट करने वाले आरोपिओ की पहचान बलजिंदर सिंह पुत्र चमन लाल वासी गांव भाम होशियारपुर, सोहन लाल पुत्र सरवण राम वासी गांव भुंगरनी होशियारपुर व साहिल कुमार उर्फ पुरुषोत्तम लाला वासी फुगलाणा होशियारपुर के रुप में हुई है। जिनके कब्जे से 2 मोबाइल फोन व दो मोटरसाइकिल बरामद किए है। लुटेरों से पूछताछ की जा रही है। 

No comments