ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking --- कपूरथला में एक बाइक सवार को टिप्पर ने कुचला...

- पीछे से आ रहे टिप्पर ने बाइक सवार मारी साइड, सर के ऊपर से निकला टायर, पुलिस ने जाँच की शुरू   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       

कपूरथला के जालंधर रोड पर DC चौक के नजदीक देर रात एक टिप्पर द्वारा एक बाइक सवार को कुचलने की घटना घटी है। घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है। PCR टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में दे दिया है और जांच शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी देते हुए सिटी थाना अर्बन एस्टेट SHO केवल सिंह ने बताया कि टिप्पर चालक की तलाश के लिए करतारपुर तथा सुभानपुर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार कपूरथला के DC चौक के नजदीक रात लगभग 8:15 बजे जालंधर की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार ( PB 08 EM 3914 ) को पीछे से आ रहे एक टिप्पर ने साइड मारी और बाइक सवार के गिरने के बाद उसके सिर के ऊपर से टिप्पर का टायर निकल गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। PCR टीम के इंचार्ज दर्शन सिंह ने मौके पर पहुंच कर मृतक बाइक सवार के शव को कब्जे में ले लिया है। और सिटी थाना अर्बन एस्टेट को सूचना देने के बाद उन्होंने जाँच शुरू कर दी है। 

वहीँ घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है। जिसके आधार पर टिप्पर के नंबर को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। PCR इंचार्ज ने बताया कि टिप्पर की तलाश के लिए पुलिस टीम सर्च कर रही है। PCR इंचार्ज दर्शन सिंह ने यह भी बताया कि मृतक की पहचान भगवान मसीह वासी ठाकुर नगर के रूप में हुई है। और वह करतारपुर रोड पर एक फार्म हाउस पर काम करता है।  

SHO केवल सिंह ने यह भी बताया कि बाइक चालक अपने घर से शोभा यात्रा की तैयारिओ को लेकर चर्च रहा था। जिस दौरान यह हादसा हुआ है।

No comments