पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों के बीच आज फिर मुठभेड़, 3 काबू, एक पुलिसकर्मी घायल .......
- नाकाबंदी दौरान बाइक पर आ रहे बदमाशों को रोकना चाहा लेकिन वह खेतो में छुप गए और फायरिंग की
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब के मोगा में आज पुलिस और बंबीहा गैंग के गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है। जिसके बाद पुलिस ने 3 गैंगस्टरों को काबू भी कर लिया है। यह मुठभेड़ गांव दौधर में लिंक रोड पर हुई है। काबू किये गए गैंगस्टरों में मोगा का शंकर राजपूत व जश्व और धर्मकोट का नवदीप सिंह भी शामिल है। हालाँकि इस मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी के घायल होने का समाचार भी है।
इस क्रॉस फायरिंग के दौरान एक गैंगस्टर गिरने से जख्मी हुआ है।यह तीनों गैंगस्टर बंबीहा गैंग को ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर लक्की पटियाला और मनदीप सिंह धालीवाल के साथ जुड़े हुए बताये जा रहे हैं।
मोगा पुलिस के अनुसार CIA स्टाफ मेहना के इंचार्ज इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बंधनी से मल्लियाणा जाती हुई सड़क पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान नाके पर दौधर की तरफ से आते 3 बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया। लेकिन वह पुलिस को देख वह पीछे मुड़कर भागने लगे। जिसके बाद CIA टीम को शक हुआ और पुलिस पार्टी ने उनका पीछा किया।
पुलिस को आता देख वह बाइक फेंक कर खेतों की तरफ भाग गए। पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए वार्निंग दी। लेकिन वह नहीं माने। जब पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए पीछे गई तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी बचाव में पहले हवाई फायर किये। फिर दोनों तरफ से फायरिंग के बाद 3 गेंगस्टरो को काबू क्र लिया गया।
No comments