कपूरथला पुलिस ने महिला सहित 3 नशा तस्कर किए काबू , 550 ग्राम हैरोइन बरामद. ...
- 16 000 ड्रग मनी और एक बाइक भी की बरामद महिला तस्कर का बेटा पहले ही नशे के मामले में जेल में है बंद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला पुलिस ने नशा तस्करो के खिलाफ चलाई मुहिम के दौरान दो अलग-अलग स्थान पर नाकेबंदी कर एक महिला सहित 3 नशा तस्कर काबू किए हैं। जिनके पास से 550 ग्राम हैरोइन, एक बाइक तथा 16 हज़ार रुपए ड्रग मनी बरामद की है। इस बात की जानकारी देते हुए SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि 300 ग्राम हीरोइन सहित काबू किए गए आरोपिओ पर पहले भी 11 नशे के मामले दर्ज है।और उनकी प्रॉपर्टी भी अटैच की जा चुकी है। वही 250 ग्राम हैरोइन सहित काबू की गई महिला पर कोई मामला दर्ज नहीं है। लेकिन उसका बेटा नशे के मामले में जेल में बंद है।
SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि CIA स्टाफ की टीम ने सुभानपुर के नजदीक जालंधर अमृतसर हाईवे पर नाका बंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक पर आते हुए दो युवको को काबू किया। जिनके पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपिओ की पहचान परमजीत सिंह उर्फ़ पम्मा तथा जसवीर सिंह उर्फ़ पाला पुत्र सरवन सिंह वासी गांव हमीरा के रूप में हुई है। DSP भुलत्थ भारत भूषण की मौजूदगी में दोनों आरोपियों की तलाशी में 16 हज़ार रुपए ड्रग मनी भी बरामद हुई है। जिसके बाद थाना सुभानपुर पुलिस में दोनों आरोपियों तथा उनके पिता जो कि किंग पिन है, सरवन सिंह सहित 3 आरोपिओ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया गया।
SSP ने यह भी बताया कि दोनों काबू किए गए आरोपियों में परमजीत सिंह पर पहले 6 मामले और उसके भाई जसवीर सिंह पर 5 मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों की प्रॉपर्टी भी पहले ही अटैक की जा चुकी है और इन आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है।
वहीं सीआईए स्टाफ के एसआई लाभ सिंह ने पुलिस पार्टी समेत दाना मंडी के समीप नाकाबंदी के दौरान राज कौर उर्फ रानी निवासी गांव दौलेवाल जिला मोगा को 250 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। SSP ने बताया कि इन तीनों आरोपियों के परिवार नशा तस्करी में लिप्त हैं। राज कौर का बेटा भी NDPS एक्ट के केस में जेल में बंद है। एसएसपी ने बताया कि तीनों को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। रिमांड दौरान और खुलासे होने की संभावना है।
No comments