कपूरथला में एक विवाहिता ने लगाया फंदा, मौत, 3 पर FIR दर्ज ....
- दहेज के लिए तंग करने वाले पति, सास और ससुर गिरफ्तार, अदालत ने जेल भेजा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव बिधिपुर में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने ससुराल पक्ष से तंग आकर घर के पंखे से परना बाँध फंदा लगा कर आत्महत्या करने की खबर है। बताया जा रहा है कि ससुराल पक्ष वाले दहेज की मांग कर विवाहिता को तंग करते थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव ग्रह में रखवा दिया है। और मृतका की मां के ब्यान पर पति, सास व ससुर के खिलाफ FIR दर्ज कर तीनों को काबू कर लिया है। साथ ही फंदे में प्रयोग किया गया परना भी कब्जे में ले लिया है। मृतका की पहचान काजल पत्नी लखविंदर सिंह वासी गांव बिधिपुर के रुप में हुई है।
जानकारी अनुसार जसविंदर कौर वासी गांव बुताला ढिलवां ने तलवंडी चौधरियां पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि उसने अपनी बेटी काजल की शादी 3 वर्ष पहले गांव बिधिपुर वासी लखविंदर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह के साथ समर्था अनुसार की थी। और बेटी को दाज दहेज भी दिया था। परंतु शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति, सास परमजीत कौर व ससुर बलविंदर सिंह ने उसे तंग परेशान करने लगे और यह सिलसिला 3 साल से चल रहा था। इस सबंध में उसकी बेटी ने पुलिस से भी शिकायत की थी। परंतु पुलिस के समक्ष फैंसले के बाद भी पूरा परिवार फिर से काजल को तंग परेशान व मारपीट करने लगा था।
उसने यह भी बताया कि 3 साल शादी के होने के बाद भी बेटी के कोई औलाद नहीं थी। गत कुछ माह से ससुराल पक्ष उसे बेऔलाद कह ताने भी देते थे। जब वह विरोध करती तो पूरा परिवार मारपीट पर उतर आता। गत दिवस पूरे परिवार ने उनकी बेटी को तंग परेशान किया। जिस कारण उसने तंग आकर पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। बेटी द्वारा फंदा लगाने के बारे में ससुरालियों ने उन्हें सूचना नहीं दी, बल्कि गांव के सरपंच ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी ने फंदा लगा लिया है। जब वह मौके पर पहुंचे तो उनकी बेटी का शव सुल्तानपुर लोधी के सिविल अस्पताल के शवगृह में पड़ा था।
मामले की जांच कर रहे थाना तलवंडी चौधरियां के ASI बलदेव सिंह ने बताया कि मृतका की माँ जसविंदर कौर की शिकायत पर पति, सास व ससुर पर FIR दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीँ फंदा लगाने में प्रयोग किया गया परना भी घर से बरामद हो गया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से माननीय जज ने उन्हें जेल भेज दिया है।
No comments