ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में एनकाउंटर दौरान गैंगस्टर अमरी की मौत .....

- गैंगस्टर ने पुलिस पर चलाई गोलियां, फायरिंग में पुलिस अधिकारी भी जख्मी   

खबरनामा इंडिया संदीप। अमृतसर, पंजाब     

पंजाब के अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु क्षेत्र में पुलिस एनकाउंटर होने की खबर है। जिसमें गैंगस्टर अमृतपाल अमरी को पुलिस ने मार गिराया है। उक्त गैंगस्टर 3 मर्डर मामलो में शामिल था। जिनमें 4 लोगों की मौत हुई थी। मृतक गैंगस्टर अमरी (23 वर्ष) जंडियाला गुरु के भगवां गांव का रहने वाला है।   

SSP अमृतसर रूरल सतिंदर सिंह ने बताया कि अमृतपाल अमरी को कल पुलिस ने काबू किया था। और पूछताछ में उसने नहर किनारे हेरोइन छिपाई होने की बात कही थी। जिसके बाद आज पुलिस टीम हेरोइन की रिकवरी के लिए वहां गई तो वहां अमरी ने छिपाई हुई पिस्टल निकली और पुलिस पर फायर कर दिए।  

फिर उसने हथकड़ी सहित ही भागने की कोशिश की। अमरी दवारा चलाई गई गोली से एक पुलिस अफसर भी जख्मी हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उसे रुकने के वार्निंग दी। लेकिन वह सीधी फायरिंग करता रहा। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गई।  

मारे गए गैंगस्टर का परिवार ने मीडिया के सामने आकर उसके पिता मनजीत सिंह ने बताया कि वह पहले राजगिरी के पास लेबर का काम करता था। लेकिन गलत संगत में पड़ गया। और पिछले ढाई साल से घर नहीं आ रहा था। वह ढाई साल कहां रहा और किसके पास रहा, इस बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं है। परिवार उसे पहले ही बेदखल कर चुका है।  

No comments