ब्रेकिंग न्यूज़

पानी रहेगा तो पंजाब का अस्तित्व बचेगा -- संत सीचेवाल

- पंजाब से लेकर फिलीपींस तक जल संरक्षण की हो रही चर्चा  

- सीबू द्वीप में प्रवासी पंजाबियों ने संत सीचेवाल का किया भव्य स्वागत  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

फिलीपींस दौरे के अंतिम दिनों में राज्यसभा सांसद और पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने सीबूद्वीप का दौरा किया। वहाँ रहने वाले प्रवासी पंजाबियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। गुरुद्वारा साहिब में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान भी पंजाब के जल संकट पर गंभीर चर्चा हुई। संत सीचेवाल ने पानी के महत्व पर धार्मिक संदर्भ में बात करते हुए साथ ही प्रवासी पंजाबियों को सतर्क करते हुए कहा कि "यदि पानी बचा रहेगा, तभी पंजाब का अस्तित्व बच पाएगा।"

बातचीत के दौरान संत सीचेवाल ने बताया कि पंजाब विधानसभा का जो विशेष सत्र इन दिनों चल रहा है, उसे वहाँ मौजूद सभी लोगों ने देखा और यह भी जाना कि किस प्रकार वहाँ के 117 प्रतिनिधि पंजाब के जल संसाधनों की रक्षा के लिए प्रयासरत हैं। 

संत सीचेवाल ने बताया कि पंजाब की धरती जल संकट के कारण बंजर होती जा रही है। पंजाब के जल संसाधनों पर डाका तो 1955 से ही डाला जा रहा है। समय-समय की सरकारों ने बेहद गैरजिम्मेदाराना ढंग से पंजाब के पानी का दोहन किया है। प्रदूषित हो रहे जल स्रोतों के प्रति भी किसी सरकार ने कभी गंभीर चिंता नहीं दिखाई, बल्कि सतलुज नदी को साफ करने के नाम पर बड़ी हेराफेरी की गई।

संत सीचेवाल ने संगत से अपील की कि वे अपने गांवों के पास बहने वाली काला संघिया ड्रेन और चिट्टी वेईं को प्रदूषण मुक्त करने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन दोनों नदियों में भी साफ पानी बहता दिखाई देगा।

इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब की ओर से संत सीचेवाल जी को सम्मानित भी किया गया। सीबू में रहने वाले प्रवासी पंजाबियों ने अपनी समस्याएँ भी संत सीचेवाल के साथ साझा कीं। संत जी ने भरोसा दिलाया कि प्रवासी पंजाबियों की समस्याओं को फिलीपींस में भारतीय दूतावास तक पहुँचाया जाएगा और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। 

No comments