ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला रियासत के बानी नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया के जन्मदिन पर महान कीर्तन समागम कल ....

- 307वें जन्मदिवस को लेकर श्री अखंड पाठ साहिब के भोग 4 मई को  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला रियासत के बानी व महान सिख जरनैल नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया के 307वें जन्मदिवस को लेकर महान कीर्तन समागम कल 4 मई दिन रविवार को सुबह 11 बजे तक स्टेट गुरुद्वारा साहिब में करवाया जा रहा है। 

जानकारी देते हुए गुरु का लाल सुल्तान उल कौम नवाब जस्सा सिंह आहलुवालिया यादगारी ट्रस्ट (रजि.) के प्रवक्ता एडवोकेट करमसिंह आहलूवालिया ने बताया कि 2 मई को आरंभ किए गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग 4 मई दिन रविवार को सुबह 10 बजे डाले जाएंगे। इसके उपरांत 10 बजे से 11 बजे तक कीर्तन होगा। 

इस महान कीर्तन समागम में टिका राजा शत्रुजीत सिंह व महाराज कुमार सूर्यजीत सिंह वंशज विशेष तौर पर पहुंच रहे है। समागम दौरान शहर के गणमान्यों को विशेष तौर पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान भाई हरजोत सिंह हजूरी रागी जत्था स्टेट गुरुद्वारा साहिब रसमयी कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। इस मौके पर गुरु का लंगर अटूट वितरित किया जाएगा। 

No comments