ब्रेकिंग न्यूज़

फिलीपींस में संत सीचवाल ने लगाया रक्तदान कैंप --- 67 यूनिट रक्तदान सरकारी अस्पताल को दिया ....

- संत सीचवाल द्वारा सेवादारों को पवित्र वेई के सिल्वर जुबली समागमों में आने का निमंत्रण  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

फिलीपींस की यात्रा के दौरान राज्यसभा सदस्य और पर्यावरण प्रेमी संत बलवीर सिंह सीचवाल की अध्यक्षता में पनकी शहर में सेवादारों द्वारा रक्तदान कैंप लगाया गया। इस कैंप में 67 यूनिट रक्तदान किया गया। 

संत सीचवाल ने बताया कि प्रकृति ने आज तक यह रहस्य अपने पास रखा है कि रक्त को किसी भी लैब में नहीं बनाया जा सकता। रक्त की आवश्यकता केवल मनुष्य ही पूरी कर सकता है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया और कहा कि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को हमेशा रक्त की आवश्यकता होती है। 

इस प्रकार की बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान कैंप हमेशा वरदान साबित होते हैं। उन्होंने प्रवासी पंजाबी समुदाय को अपील की है कि वह अपना जीवन समाज सेवा के कामों में लगाएं। यह कैंप रेड क्रॉस पनकी के सहयोग से लगाया गया था। इस कैंप में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी रक्तदान किया।  

शाम को निर्मल कुटिया पनकी में हुए धार्मिक दीवान में संत सीचवाल ने प्रवचन करते हुए बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब इस संसार के लिए एक चमकता हुआ दीपक है, जिसमें मनुष्य को जीवन के सही मार्ग की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि श्री गुरुनानक देव जी ने "किरत करना, नाम जापना और वंड के छकना" का संकल्प दिया है। इसलिए हमें इस संकल्प को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।  

संत सीचवाल ने संगतों से अपील की कि पवित्र काली वेईं की कार सेवा की 25वीं वर्षगांठ जुलाई में मनाई जानी है। इस अवसर पर होने वाले समागमों में वह सेवादार, जिनके पास समय हो, जरूर शिरकत करें क्योंकि बाबा नानक की पवित्र वेईं ने दुनिया को नदियों और दरिया की सफाई का मार्ग दिखाया है और यह समझाया है कि कैसे प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाकर रखा जाए। संत सीचवाल ने सभी सेवादारों का आभार व्यक्त किया जो अपनी मेहनत की कमाई से समाज सेवा के कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं। 

No comments