दूसरी नेशनल कराटे चैंपियनशिप में तामिलनाडू चैंपियन -- कर्नाटक दूसरे तो पंजाब की टीम ने पाया तीसरा स्थान ...
- पहली बार पंजाब पहुंचे साउथ फिल्मस्टार सुमन तलवाड़, सभी विजेता खिलाड़ियों व टीमों को किया सम्मानित
- सुल्तानपुर लोधी में हुआ दूसरी आल गोजू रियो नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी बाबा नानक की धरती पर दो दिवसीय ऑल गोजू रियो कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से दूसरी नेशनल कराटे चैंपिनशिप में तामिलनाडू की टीम चैंपियन रही। जबकि कर्नाटक की टीम ने दूसरा और पंजाब की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसमें साउथ फिल्म इंडस्टी से स्टार सेवंथ ब्लैक बेल्ट हॉल्डर सुमन तलवाड़ और फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एंड एसोसिएसशन ऑफ पंजाब के अध्यक्ष जगजीत सिंह थूरी विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे।
पहली बार पंजाब पहुंचे साउथ एक्टर सुमन तलवाड़ ने विजेताओं को ट्राफी व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। इस चैंपियनशिप में ओकीनावा गोजू रियो कराटे-डू सेंचिन इंटरनेशनल (ओजीकेएसआई) इंस्टीट्यूट के 15 खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
लोहियां रोड सुल्तानपुर लोधी स्थित एक रिजोर्ट में इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का नेतृत्व अकाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर और टूर्नामेंट आर्गेनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष डां. सुखदेव सिंह जज और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कोच कंजो गुरप्रीत रोजी सेठी ने किया। इसमें तमिलनाडु , केरल , कर्नाटक, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, असम, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र एवं राजस्थान से लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि एक्टर सुमन तलवाड़ ने बच्चों से कहा कि वह इस खेल के जरिये बहुत ऊंचाइंयां हासिल कर सकते हैं। वह खुद एक कराटे खिलाड़ी और कोच रहे है।
उन्होंने बच्चों खासकर लड़कियों को कराटे आत्मरक्षा के लिए जरूरी सीखने के लिए प्रेरित किया। कोच गुरप्रीत रोजी ने बताया कि सब जूनियर कैटेगरी में सुहानी ने 30 किलो ग्राम भार वर्ग में स्वर्ण, चांदनी मंडल ने 35 किलो भार वर्ग में स्वर्ण, सीनियर वर्ग व्यक्तिगत काता परफॉर्मेंस में पंजाब से नैना ने कर्नाटक को हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं अंजलि, डोली और वंदना ने अपने-आप ने भार वर्ग में रजत पदक जीता। प्रियंका, मीरा, सिंपल, तमन्ना, सीमा ने कांस्य पदक हासिल किया। सीनियर कैटेगरी में 60 किलो भार वर्ग में नैना ने रजत पदक अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि इन्हीं खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ियों का जून माह में कुआलालंपुर (मलेशिया) में होने वाली 25वीं अंतर्राष्ट्रीय माईलो कप के लिए चयन किया गया है।
No comments