Transfers ..... पंजाब में 97 पुलिस अधिकारियों के तबादले, पढ़े ...??
- SP (D) सरबजीत राय को कपूरथला से बदलकर जालंधर रूरल में SP इन्वेस्टिगेशन किया तैनात
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब सरकार ने प्रदेश में लॉ एंड आर्डर बरकरार रखने और पुलिस अधिकारिओ की कार्यनिष्ठा को देखते हुए आज बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किये है। इसी क्रम में जारी आदेश में 97 अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया गया है।
पंजाब पुलिस में फेरबदल के क्रम में 3 तीन आईपीएस अधिकारियों समेत 97 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस फेरबदल में रवजोत ग्रेवाल को एआईजी (काउंटर इंटेलिजेंस) और अश्विनी गोयल को एआईजी (एएनटीएफ) नियुक्त किया गया है।
कपूरथला में तैनात SP (D) सरबजीत राय को बदलकर जालंधर रूरल में SP इन्वेस्टिगेशन तैनात किया है। वहीँ उनके स्थान पर लुधियाना में तैनात प्रभजोत सिंह के कपूरथला में SP D तैनात किया है।
- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...
No comments