ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में भव्य शोभायात्रा ---- केसरी पगड़ी में हज़ारो श्री राम भक्तो ने लगाए जयकारे, देखे फोटो ....

- अयोध्या में श्रीराम मंदिर स्थापना के प्रथम वर्ष के बाद शोभायात्रा को भक्तो ने बनाया यादगार   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला में श्री सनातन धर्म सभा से आज शाम श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में एक विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभयात्रा को यादगार बनाने के लिए हज़ारो श्री राम भक्तो ने केसरी पगड़ी बाँध  शोभायात्रा में भाग लिया और जय श्री राम के जयकारे लगाए।  

बता दे कि अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को प्रथम वर्ष सम्पूर्ण होने के बाद श्री राम नवमी को यादगार बनाने के लिए सनातन धर्म सभा कमेटी दवारा शोभायात्रा से पहले ही 1100 श्री राम भक्तो के लिए केसरी पगड़ियो का इंतज़ाम किया था। और श्रीराम भक्त पगड़ी धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुए सारा कपूरथला केसरी रंग में रंग गया और जय श्री राम के जयघोष से गूंजता रहा है।  

शोभायात्रा श्री सनातन धर्मसभा से आरंभ होकर श्री हनुमान मंदिर रोड से होते हुए श्री सत्यनारायण बाजार, शहीद भगत सिंह चौंक, सदर बाजार, जलौखाना से होकर वापिस श्री सनातन धर्मसभा में पहुंच कर संपन्न हुई। इस विशाल शोभायात्रा में सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद लिया। 


शोभायात्रा के शुभारम्भ से पहले श्री सनातन धर्मसभा में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। उपरांत केसरी झंडों के साथ प्रभु श्री राम जी की सुंदर पालकी के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा का पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं की ओर से पुष्प वर्षा से स्वागत किया।  

शोभायात्रा में संकीर्तन मंडली ने प्रभु श्री राम जी की महिमा का गुणगान करते हुए मनमोहक भजन गायन कर भक्तजनों को मंत्रमुग्ध किया। शोभायात्रा के पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर प्रभु श्री राम जी की पालकी के समक्ष माथा टेककर सुख-शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। शोभायात्रा में श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान सुभाष मकरंदी, महासचिव विजय खोसला, कमल मल्होत्रा, राकेश चोपड़ा ने सभी भक्तजनों को श्री रामनवमीं की शुभकामनाएं दी।  

इस मौके पर MLA राणा गुरजीत सिंह, नरेश गोसांई, उमेश शारदा, कुलदीप शर्मा, अरुण खोसला, राजेश बबलू, रजनीश चौधरी, महेश कुमार, रणजीत सिंह खोजेवाल, रमन मल्होत्रा, पियूष मनचंदा, दीपक सलवान, पंकज शर्मा, अवि राजपूत, चेतन सूरी, करण महाजन, दीपक मदान, राजेश पासी, आशीष मल्होत्रा, धर्मपाल महाजन आदि कई हिन्दू नेता मौजूद थे।  

No comments