कपूरथला CIA स्टाफ की टीम ने देसी पिस्तौल सहित एक बदमाश किया काबू ....
- देसी पिस्टल और 5 जिन्दा रोंद बरामद, सिटी थाना में FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के सीआईए स्टाफ की टीम ने अपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई महिम के दौरान एक बदमाश को काबू किया है। जिसके पास से एक देसी पिस्तौल तथा 5 जिंदा रोंद बरामद हुए हैं। काबू किये बदमाश के खिलाफ थाना सिटी में FIR दर्ज कर ली गई है। इसकी पुष्टि CIA इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपी से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी अनुसार CIA में तैनात एएसआई जसबीर सिंह पुलिस टीम सहित गश्त करते हुए डीसी चौंक पर मौजूद थे। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि रजिंदर सिंह उर्फ हैप्पी वासी रतनी गेट जालंधर अपने पास अवैध असला रखता है। जोकि इस समय कांजली रोड गंदे नाले के समीप खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा है।
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर तुरंत उक्त जगह पर छापेमारी कर आरोपी को काबू कर लिया। जिसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल 32 बोर (7.62 एमएम) सहित 5 जिंदा रौंद बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी में आर्मज एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है।
No comments