कपूरथला के धालीवाल दोनां स्टेडियम में भिड़ेंगे कबड्डी खिलाड़ी ..
- आल ओपन क्लब की चार टीमों में होगा जबरदस्त मुकाबला
- विजेता टीम को पहला इनाम 51 हजार व उप-विजेता को 41 हजार, बेस्ट रेडर व जाफी का 11 हजार रुपये से विशेष सम्मान
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब की मां खेल कबड्डी को प्रोत्साहित करने के मकसद से शहर के सबसे नजदीकी गांव धालीवाल दोनां के धन-धन बाबा नत्थू शहीद जी स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से पहला कबड्डी कप 9 अप्रैल को करवाया जा रहा है। जालंधर रोड स्थित गांव के स्टेडियम में इस दिन कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ी भिड़ेंगे। इस पहले स्पोर्ट्स इंवेट के सफल आयोजन के धन-धन बाबा नत्थू शहीद जी स्पोर्ट्स क्लब कीअहम बैठक स्टेडियम में प्रधान अमरजीत सिंह सोनी (चेयरमैन) व हरदेव सिंह और पंच जगजीत सिंह की रहनुमाई में हुई है।
बैठक दौरान अमरजीत सोनी, हरदेव सिंह व जगजीत सिंह ने बताया कि यह कबड्डी कप गांव के समूह नगर निवासियों और विदेश में बसे गांव के विभिन्न एनआरआइज के सहयोग से करवाया जा रहा है। कबड्डी कप सुबह दस बजे शुरू होगा। इसमें आल ओपन क्लबों की चार टीमें भाग लेंगी। इस वर्ग में पहला इनाम 51 हजार और दूसरा इनाम 41 हजार नकद होगा। 70 किलो वर्ग में आठ टीमें भिड़ेंगी। इष वर्ग में पहला इनाम 21 हजार व दूसरा इनाम 15 हजार, 53 किलो वर्ग में छह टीमें खेलेंगी, जिनका पहला इनाम 10 हजार व दूसरा इनाम 07 हजार रुपये नकद होगा।
इस कबड्डी कप का आकर्षण का केंद्र 45 किलो वर्ग के बच्चों का शो मैच होगा। इसमें पहला इनाम 5100 और दूसरा इनाम 4100 रुपये होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान युवक सेवाओं क्लब की ओर से 60 स्पोर्ट्स किटें भी दी जाएंगी।
प्रबंधकों ने बताया कि कबड्डी कप को सफल बनाने के लिए गांंव के गणमान्य स्वर्णजीत सिंह, हरदीप सिंह कानूनगो, पूर्व सरपंच तरसेम थापर, सुरजीत सिंह सीता, दरबारा सिंह दारा, सुरजीत बरनाला, पंच रणजीत सिंह राणा, परमजीत सिंह नोनी और संदीप सिंह सीपा की अहम ड्यूटियां लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि कबड्डी खेलप्रेमियों और दर्शकों के लिए लंगर की भी उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने शहरवासियों से कबड्डी कप में शामिल होकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की अपील की है।
No comments