ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला जिला बार एसोसिएशन की टीम पूर्व केंद्रीय मंत्री से मिली ....

- एडवोकेट्स को आ रही मुश्किलों से अवगत करवाया  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला जिला बार एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष एडवोकेट सुखविंदर सिंह मल्ली और उनकी टीम ने गति दिवस पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ व फगवाड़ा कारपोरेशन के पूर्व मेयर अरुण खोसला से विशेष मुलाकात की है।  

इस विशेषवार्ता दौरान एसोसिएशन. अध्यक्ष एडवोकेट मल्ली ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ व पूर्व मेयर अरुणखोसला से एडवोकेट्स को आ रही मुश्किलों से अवगत करवाया, जिस पर उन्होंने एडवोकेट मल्ली व सभी सदस्यो को आश्वासन दिया कि उनकी मांगो पर विचार विमर्श करके जल्द ही हल करवाने पर जोर दिया जाएगा।  

बैठक उपरांत पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ व पूर्व मेयर अरुण खोसला ने एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट सुखविंदर सिंह मल्ली व उनकी टीम को सम्मानित कर शुभकामनाएं भेंट की।  

इस मौके पर एसोसिएशन उप प्रधान रजत ढिल्लो, महासचिव अमनदीप सिंह, ज्वाइंट सचिव गुरप्रीत सिंह भट्टी, फाइनेंस सचिव हरमदीप सिंह बावा, सीनियर भाजपा नेता एडवोकेट पीयूष मनचंदा, सीनियर भाजपा नेता नितिन चड्ढा के अलावा अन्य उपस्थित थे। 

No comments