सीनियर प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन का विस्तार --- खालसा को बनाया उपप्रधान और काका को प्रेस सेक्ट्री ....
- प्रधान कंड़ा ने सीनियर साथिओ को अहम जुम्मेवारी से नवाजा, जतिंदर मनचंदा और परमजीत वर्मा को सेक्ट्री बनाया
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में प्रॉपर्टी डीलरो दवारा गठित संस्था सीनियर प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान आइके कंडा ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए एसोसिएशन के ओहदेदारों का विस्तार करते हुए कुछ सीनियर डीलरों को अहम जुम्मेवारी से नवाजा है।
"सीनियर प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन" के प्रधान IK कंडा के कार्यलय में बैठक के बाद वॉइस चेयरमैन पंकज शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन के प्रधान इंद्रजीत कुमार कंडा ने आज संस्तः के सदस्यों की मौजूदगी में भूपिंदर सिंह खालसा को उपप्रधान हरजीत सिंह काका को प्रेस सेक्ट्री और जतिंदर कुमार मनचंदा और परमजीत कुमार वर्मा को संस्था का सेक्ट्री बनाकर अहम जुम्मेवारी दी है।
इस मोके पर एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन पंकज शर्मा के साथ साथ वॉइस प्रधान कुलवंत सिंह, चेयरमैन रामपाल, गुरमीत सिंह भोला, जितेंद्र सिंह, राजेश कुमार, पंकज मडिया, राजेंद्र कुमार, धीरज भट्टी, शशि कपूर आदि मौजूद थे।
No comments