पंजाब में नशे के खिलाफ हाई पावर कमेटी गठित --- ड्रग अभियान पर रखेगी नजर
- हरपाल चीमा होंगे अध्यक्ष, और 5 मंत्री सदस्य
खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब
पंजाब में सरकार ने नशे के खिलाफ जारी जंग में बड़ा एक्शन लेते हुए नशे के खिलाफ अभियान की निगरानी के लिए 5 सदस्यीय हाई पावर कमेटी गठित की है। 5 मंत्रीओ की इस कमेटी का काम नशे को लेकर की जा रही कार्रवाई पर नजर रखना होगा। इसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री हरपाल चीमा करेंगे। वहीँ कैबिनेट मंत्री और AAP के प्रधान अमन अरोड़ा, बलबीर सिंह, लालजीत सिंह भुल्लर और तरनप्रीत सोंध कमेटी के सदस्य होंगे।
बता दे कि पंजाब सरकार की तरफ से "WAR ON DRUGS" के तहत कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी ग्राउंड स्तर पर जाकर काम करेगी। गांव स्तर पर लोगों के बीच जा कर उनसे बातचीत करेगी। साथ ही यह भी देखेगी कि सरकार की मुहिम अच्छे तरीके से चल रही है या नहीं। कमेटी अपनी रिपोर्ट CM मान को देगी। इसके बाद सुधार की प्रक्रिया चलेगी।
यह भी बताने योग्य है कि दिल्ली में AAP की हार के बाद अब पंजाब की AAP सरकार का पूरा फोकस 2027 विधानसभा चुनाव पर है। नशा पंजाब के पिछले 3 चुनाव से बड़ा मुद्दा रहा है। अब अगले चुनाव तक पंजाब में नशे को पूरी तरह से खत्म करने करने और तस्करों पर सख्ती करने की योजना है।
No comments