कपूरथला के युवक की दुबई में सड़क दुर्घटना दौरान मौत ...
- 9 वर्ष पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए गया था दुबई, पार्सल टिफिन पहुंचने का करता था काम
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव डडविंडी वासी एक युवक की दुबई में सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर है। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र जसविंदर लाल वासी डडविंडी के रूप में हुई है।
मृतक के पिता जसविंदर लाल के अनुसार उसका बेटा गुरप्रीत सिंह लगभग करीब 9 साल पहले रोजी-रोटी कमाने और अपना भविष्य सुधारने के लिए दुबई गया था। वह वहां टैक्सी द्वारा कंपनियों में पार्सल (टिफिन) पहुंचाने का काम करता था।
उन्होंने यह भी बताया कि दो दिन पहले अचानक उन्हें गुरप्रीत सिंह के चाचा हरजिंदर सिंह, जो दुबई में काम करते हैं, का फोन आया कि गुरप्रीत सिंह की कंपनी में पार्सल पहुंचाते समय ट्राले से टकराने से मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक गुरप्रीत सिंह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी व दो छोटे बच्चों को रोता-बिलखता छोड़कर इस दुनिया से चला गया।
परिजनों के अनुसार मृतक गुरप्रीत सिंह का शव उसके चाचा हरजिंदर सिंह कानूनी कार्यवाही के बाद शुक्रवार तक भारत लाएंगे।
No comments