कपूरथला में एक अध्यापक के घर चोरों ने बोला धावा, 2 बाइक सवार संदिघ्ध CCTV में कैद .....
- लाखो रूपये का सामान चोरी, पुलिस ने FIR दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव सैदो भुलाना में एक अध्यापक के घर में चोरों ने धावा बोल लाखो रुपए का समान चोरी करने की घटना घटी है। हालांकि घर के नजदीक लगे CCTV कैमरे में दो संदिघ्ध बाइक सवार भी कैद हुए हैं। वहीँ पीड़ित की शिकायत के बाद थाना सदर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI पूरनचंद ने करते हुए बताया कि नजदीक लगे CCTV केमरो की फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की पहचान की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रमन कुमार पुत्र जोगिन्दर पाल वासी अमृतसर, किरायदार गांव सैदो भुलाना ने बताया कि वह भुलाना के स्कूल में अध्यापक है। 24 दिसंबर को स्कूल मे छुट्टियां होने के बाद वह अपने घर अमृतसर चला गया था। 29 दिसम्बर की सुबह पड़ोसिओ का उसे फोन आया कि उसके घर के लॉक टूटे हुए हैं। जब उसने घर आकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था
प्राथमिक जाँच में घर से सैमसंग की LED टीवी, इनवर्टर सेट, कोट पैंट सूट तथा हजारों रुपए की नगदी चोरी हुई है। अज्ञात चोरो की गतिविधि नजदीक लगे CCTV केमरो में कैद हुई है। जिसमे आधी रात के बाद दो बाइक सवार संदिघ्ध घूमते देखे गए है। जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ भुलाना चौकी के इंचार्ज ASI पूरनचंद ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना सदर में FIR दर्ज कर ली गई है।
No comments