ब्रेकिंग न्यूज़

NRI के घर में घुसकर फायरिंग मामले में 3 और आरोपियों को पुलिस ने किया काबू ....

एक पुरानी धर्मशाला में छिपे हुए थे 3 आरोपी, अमृतसर और होशियारपुर पुलिस ने किया जॉइंट ऑपरेशन  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। अमृतसर,पंजाब    

पंजाब के अमृतसर में शनिवार को दो बदमाशों दवारा एक NRI सुखचैन सिंह के घर में घुसकर उसपर फायरिंग करने के मामले में आज तीन और आरोपियों को पुलिस ने होशियारपुर से काबू कर लिया है। यह होशियारपुर की एक धर्मशाला (लाला लक्ष्मण दास सूद) में छिपे हुए थे। सूचना मिलने के बाद अमृतसर व होशियारपुर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर धर्मशाला से तीन आरोपियों को काबू किया है। हालाँकि इस बारे विस्तार से पुलिस ने नहीं बताया जा रहा है। अभी पुलिस चुप्पी साधे हुए है। 

जानकारी अनुसार होशियारपुर के भीड़भाड़ वाले गौशाला बाजार में गैंगस्टरों के छिपे होने की खबर के बाद पूरे बाजार में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। गौशाला बाजार में स्थित धर्मशाला लाला लक्ष्मण दास सूद परिसर में अमृतसर के 3 गैंगस्टर छिपे हुए थे। जिन्हें पुलिस ने काबू किया है। सूत्रों की माने तो गैंगस्टरों से धर्मशाला के अंदर ही काफी देर तक पूछताछ की गई। इसके बाद अमृतसर पुलिस आरोपियों को गाड़ियों में बैठाकर अमृतसर के लिए रवाना हो गई है।  

वहीँ होशियारपुर के SP सर्वजीत बाहिया के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर की सबसे पुरानी धर्मशाला में कुछ गैंगस्टर ठहरे हुए थे। उन्होंने धर्मशाला में अपना आधार कार्ड भी जमा करवाया था। सोमवार सुबह अमृतसर और होशियारपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए 3 बदमाशों को काबू किया है। जो कि अमृतसर में NRI पर फायरिंग मामले से संबंधित ही तीनों आरोपी हैं।  \

NRI पर हमला करने वालों की पहचान गुरिंदर सिंह सुक्खा गरनेड वासी कपूरथला और जालंधर वासी गुरकीरत सिंह गुरी के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस इस मामले में इन तीन आरोपियों के अलावा 5 और को अरेस्ट कर चुकी है।   

No comments