ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में गुंडागर्दी की CCTV --- नशा तस्करी से रोकने पर तेजधार हथियारों से हमला, दो घायल ...

- CCTV कब्जे में लेकर पुलिस कर रही जाँच, आरोपिओ पर FIR दर्ज करने की कार्यवाही जारी -- DSP    

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

कपूरथला में नशा तस्करी का विरोध करना दो युवकों को महंगा पड़ गया जब तस्करी करने वाले युवकों ने 15-20 बदमाशों सहित नशा न बेचने का विरोध करने वाले युवक के घर में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और गाड़ी एवं दुकान में भी तोड़फोड़ कर दी है। इस घटना की CCTV फुटेज भी वायरल हुई है। वहीँ घटना में घायल हुए 2 व्यक्तिओ को परिजनों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। हालाँकि वारदात के दौरान लोग के एकत्रित होने से हमलावर युवक मौके से भाग गए। घायलों की पहचान चंचल एवं अनिल पुत्र करतार सिंह वासी मोहल्ला मेहताबगढ़ के रुप में हुई है। 

घटना की सूचना के बाद मोके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लकेर जाँच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि DSP सब डिवीज़न हरप्रीत सिंह ने करते हुए बताया कि घायलों के ब्यान कलमबंद कर आरोपिओ के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। 

सिविल अस्पताल में उपचाराधीन घायल चंचल ने बताया कि वीरवार को उसकी भुआ का लड़का उनसे मिलने के लिए आया था, जब वह घर के बाहर गाड़ी को ठीक ढंग से लगा रहा था, तो कुछ युवक वहां पर आ गए और उन्होंने समझा कि वह नशा खरीदने के लिए आया है। जब उसने कहा कि वह रिश्तेदार को मिलने के लिए आया है तो नया व्यक्ति देखकर उसके साथ लूटपाट की गई। इस दौरान उनकी वहां पर कहासुनी भी हुई।  

वहीं जब नशा तस्करों को इसका पता चला तो उक्त युवक उन्हें नशा बेचने से रोकने वाले का रिश्तेदार है, तो नशा तस्करों ने तेजधार हथियारों से लेस होकर घायल नौजवान के घर दुकान में दाखिल होकर नौजवान के साथ मारपीट कर उनके घर दुकान व गाड़ियों की तोड़फोड़ कर दी। और यह कहते हुए वहां भाग गए कि नशा बेचेंगे, जो करना है, कर लो।  

उन्होंने बताया कि उक्त युवकों ने तैश में आकर उनके घर के बाहर खड़ी कार के शीशे भी तोड़ दिए और घर में भी काफी तोड़फोड़ की है। वहीं गंभीर घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना की सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। DSP सब डिवीज़न हरप्रीत सिंह ने करते हुए बताया कि घायलों के ब्यान दर्ज कर आरोपिओ के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है।  

No comments