बेईं की कार सेवा के रजत जयंती समारोह में इंग्लैंड से भी आयंगे सेवादार, सीचेवाल ने दिया निमंत्रण ....
- बाबा नानक के रास्ते ने दुनिया भर की प्रदूषित नदियों को साफ करने का रास्ता दिखाया -- संत सीचेवाल
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पर्यावरणविद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने इंग्लैंड के श्रद्धालुओं को बाबा नानक की पवित्र बेईं की कार सेवा के रजत जयंती समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। इंग्लैंड दौरे पर गए राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल इंग्लैंड के विभिन्न शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। वहां बातचीत के दौरान उन्होंने संगतो से कहा कि अगले साल बाबा नानक की पवित्र काली वेई की सेवा को 25 साल हो जाएंगे। इन 25 वर्षों में गुरु की संगत ने बेईं की कार सेवा के दौरान आई चुनौतियों को पार किया और अपने दृढ़ संकल्प से बेईं को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त कर दिया।
संत सीचेवाल ने कहा कि 25 साल की यात्रा के दौरान कई कठिनाइयां आईं, लेकिन गुरु नानकनाम लेवा संगत की एकता के आगे सब कुछ आसानी से हो गया। उन्होंने कहा कि 165 किलोमीटर लंबे इस बेईं में गांवों और शहरों का गंदा पानी गिरता था। संत सीचेवाल ने कहा कि बाबा नानक के रास्ते में गंदा पानी गिरने से रोकने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी।
इस दौरान कई बार सरकारी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन बाबा नानक का रास्ता राजनीति से दूर रखा गया। उन्होंने कहा कि आखिरी ट्रीटमेंट प्लांट भी सैदो भुलाना की कॉलोनियों में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि बेईं में मुकेरियां हाइडल चैनल से साफ पानी छोड़ा जा रहा है। यह क्षेत्र सेम के प्रभाव में था और बेईं की सफाई से यह इलाका सेम से मुक्त हो गया।
देश की अन्य प्रदूषित नदियों और नालों को साफ करने का लिए बाबे नानक का बेईं राह दसेरा बन गई है। संत सीचेवाल ने कहा कि देश की सबसे बड़ी नदी गंगा को साफ करने के लिए बाबा नानक की बेईं को चुना गया। केंद्र सरकार ने गंगा किनारे बसे 1657 गांवों में सीचेवाल मॉडल लागू करने का आदेश दिया था। 2014 में केंद्र में बनी पहली मोदी सरकार के दौरान दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पांच राज्यों के पंच-सरपंचों की सभा में संत बलबीर सिंह सीचेवाल द्वारा तैयार किए गए सीचेवाल मॉडल पर ही चर्चा हुई थी।
No comments