ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में मूसलाधार बारिश, बारिश से पहले घिरे काले बादल, छाया अंधेरा ....

- आधे घंटे में हुई 20 एमएम बारिश, तापमान में 6 डिग्री आई गिरावट   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

पंजाब के कपूरथला में शाम 4. 45 बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे तापमान 34 से गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस आ गया है। बारिश से छाए काले बादलो से अँधेरा सा छा गया था। मूसलाधार बारिश से कई क्षेत्रों में पानी 1 से 2 फीट जमा हो गया है। और लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।  

मौसम विभाग के अनुसार तेज रफ़्तार से हुई आधे घंटे तक बारिश में लगभग 20 एमएम तक बारिश हुई है।  

हालाँकि कपूरथला शहर में मंगलवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई थी। जबकि बाद में कभी धूप और कभी बादल छाए रहे। वहीँ शाम साढ़े 4 बजे काले बादल घिर आये और बिलकुल अँधेरा छा गया। 4 बजकर 45 मिनट पर हल्की बारिश शुरू हो गई। और कुछ देर बाद उसने मूसलाधार बारिश का रूप ले लिया। आधे घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। कई घरों की छतों से पानी भी टपकने लगा है।   

शहर के कोटु चौक, सत्यनारायण मंदिर के नजदीक, माल रोड और कचहरी चौक के आसपास, जामा मस्जिद कॉम्प्लेक्स मार्केट के अलावा कई निचले मोहल्लों में पानी भर गया। नगर निगम का ड्रेन सिस्टम पूरी तरह से नाकाम दिख रहा है। हालांकि इस बारिश से तापमान में 5 से 6 डिग्री तक गिरावट आने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है। 

No comments