संत सीचेवाल ने CM भगवंत मान को पर्यावरण का एजेंडा सौंपा ....
- भगवंत मान की बेटी नियामत कौर को दिया प्यार
- गिद्दड़पिंडी रेलवे ने पुल के नीचे 15 से 18 फीट तक गाद हटाने का भी मामला उठाया
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
राज्यसभा सदस्य और पर्यावरणविद् संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने शुक्रवार को पंजाब के CM भगवंत सिंह मान को पर्यावरण का एजेंडा सौंपा है। वहीँ संत सीचेवाल ने पंजाब के CM मान से मुलाकात के दौरान पत्रकारों से बातचीत साझा करते हुए कहा कि सतलुज नदी पर गिद्दड़पिंडी के रेलवे पुल के नीचे 15 से 18 फुट तक मिट्टी जमी हुई है। इस मिट्टी को निकालने का मुद्दा CM के पास उठाया गया है।
संत सीचेवल ने CM मान को मामले की गंभीरता बताते हुए कहा कि मई का पूरा महीना चुनाव में निकल जाएगा और जून-जुलाई में बारिश की संभावना है। ऐसे में मिट्टी उठाना मुश्किल होगा। संत सीचेवाल ने कहा कि CM भगवंत मान ने उन्हें आश्वासन भी दिया कि यह लोगों के जीवन से जुड़ा सीधा मुद्दा है। इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर वह जल्दी ही काम शुरू कराएंगे ताकि सतलुज नदी के धुस्सी बांध को मजबूत किया जा सके।
इस दौरान संत सीचेवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को बाढ़ रोकथाम समिति की ओर से एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें एक दर्जन से अधिक गांवों के पंचों और सरपंचों ने हस्ताक्षर कर उन्हें बाढ़ से होने वाली तबाही से बचाने की मांग की है।
संत सीचेवाल ने कहा कि उनकी ओर से पर्यावरण का एजेंडा सभी को दिया जा रहा है ताकि चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियां इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा कर सकें। संत सीचेवाल ने कहा कि फरीदकोट से चुनाव लड़ रहे कर्मजीत सिंह अनमोल पर्यावरण का मुद्दा सही तरीके से उठा रहे हैं। उन्होंने बाबा फरीद की धरती फरीदकोट को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया है।
इस मौके पर शाहकोट हलके के प्रभारी पिंदर पंडोरी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी CM मान से अपील की है कि गिद्दड़पिंडी के रेलवे पुल के नीचे से मिट्टी हटाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नदी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने CM मान को बताया कि साल 2019 में बाढ़ के कारण पंजाब सरकार को 1200 करोड़ का नुकसान हुआ था, जबकि नदी पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों की फसलें बच गई और धुस्सी बांध के बाहर के दर्जनों गांवों की हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हो गई।
इस दौरान CM भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर अपनी बेटी नियामत कौर को लेकर आईं। संत सीचेवाल ने नियामत कौर को प्यार दिया और उनकी बेटी की तंदरुस्ती के लिए अरदास की।
No comments