ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला वासी एक महिला के खाते से लाखों रुपये की साइबर ठगी, 9 पर FIR दर्ज ....

- साइबर सेल द्वारा जांच में 9 लोगों की साजिश का हुआ खुलासा   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला की सबडिवीज़न फगवाड़ा वासी एक महिला के खाते से लाखों रुपए निकालने के मामले में थाना सिटी पुलिस ने 9 आरोपिओ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। हालाँकि इस साइबर ठगी के मामले में अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।    

जानकारी अनुसार दीपाली सूद पत्नी नरेश सूद वासी गुरु नानकपुरा फगवाड़ा ने पुलिस को बताया के उसके बैंक खाते से किसी ने 4 लाख 21 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए हैं। पुलिस के साइबर सेल द्वारा की गई जांच के बाद खुलासा हुआ कि 9 लोगों ने साजिश के तहत दीपाली सूद के खाते से पैसे ट्रांसफर किए हैं।  

थाना सिटी के SHO जितेंद्र कुमार के अनुसार दीपाली सूद से ठगी करने के आरोप में निरंजन राम वासी आंचल दिनारा रोहतास, हाशमी बानो वासी गोताखोर कानपुर, अमरीन पुत्री गुलाम वारिश बाकारगान, सोहिल पुत्र हाकम वासी भरतपुर, मनीष कुमार वासी गंगोरा तहसील पहाड़ी राजस्थान, नरेंद्र सिंह नरूका पुत्र रघुवीर सिंह नरूका वासी राजपूत का मोहल्ला झाग जयपुर, मनीष कुमार वासी गंगोरा राजस्थान, गुरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वासी धोटीयां जिला तरनतारन व हरिओम प्रजापत वासी जमुनिया शंकर रतलाम के खिलाफ IPC की धारा 419, 420 एवं 62 डी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। 


No comments