कपूरथला पुलिस ने बिना नंबर की बाइक पर घूम रहा चोर किया काबू, 5 चोरी के वाहन बरामद ...
- आरोपी के खिलाफ थाना सदर में FIR दर्ज, पूछताछ जारी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के CIA स्टाफ ने अड्डा हुसैनपुर पर नाकाबंदी कर बिना नंबरी बाइक पर घूम रहे बाइक चोर को काबू किया है। उक्त चोर जिस पर वह घूम रहा था वह भी चोरी का था। वहीँ पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसके पास चोरी के और बाइक व स्कूटी है। जोकि उसने कहीं पर छिपा कर रखे हुए है।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 2 अन्य बाइक व 2 स्कूटी बरामद की है। इस तरह पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 5 चोरीशुदा वाहन बरामद किए है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना सदर में धारा 379, 411 IPC के तहत FIR दर्ज कर ली है। और आरोपी से और पूछताछ की जा रही है।
CIA स्टाफ इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि ASI हरजिंदर सिंह पुलिस टीम के साथ अड्डा हुसैनपुर में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने सामने से बिना नंबरी सप्लेंडर बाइक पर आते एक युवक को संदेह के आधार पर रोक लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जोगा सिंह पुत्र रेशम सिंह वासी गांव मुरादपुर बताया है। जब पुलिस टीम ने उससे बाइक के कागजात मांगे तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।
वहीँ सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि यह बाइक चोरी का है। और पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी के दो अन्य बाइक व दो स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379, 411 IPC के तहत FIR दर्ज कर ली है।
No comments