ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 4 वर्षीय बच्चे के किडनेप का प्रयास, CCTV में कैद ....

- DSP बोले -- ऐसी कोई घटना नहीं, SHO बोले, जाँच जारी   

- परिवार ने थाना सुल्तानपुर लोधी में दी लिखित शिकायत  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी में एक 4 वर्षीय बच्चे को एक कार सवार युवक व महिला दवारा किडनेप करने की कोशिश की खबर है। यह घटना CCTV में भी कैद हुई है। बच्चे के दादा ने किडनेप का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत भी दी है। इस बारे हालाँकि SHO हरगुरदेव सिंह ने प्राथमिक जाँच में किसी परिचित दवारा ऐसी हरकत किये जाने की बता कही है। 

वही दूसरी तरफ DSP सुलतनपुर लोधी बब्बनदीप सिंह ने ऐसी किसी भी घटना घटने और शिकायत आने बारे साफ़ इंकार कर दिया। लेकिन जब CCTV फुटेज ओर शिकायत की कॉपी उनके व्हाट्सप्प पर भेजी गई तो बोले जाँच करेंगे।   

पीड़ित सतपाल वासी मोहल्ला मोरी सुल्तानपुर लोधी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह आपने 4 वर्षीय पोते को ट्यूशन से लेकर वापस घर लौट रहा था। लेकिन जब वह मोहल्ला मोरी के मोड़ पर पहुंचा ,तो एक सफ़ेद रंग की कार उनके पास आकर रुकी। जिसमें एक युवक व एक महिला बैठी थी।  

उक्त कार से एक युवक उतरा और उसने मेरे साथ जबरदस्ती करते हुए मेरे पोते को कार में बिठाने के लिए जबरन छीनकर गाड़ी में बिठाने लगा। लेकिन मैंने अपने पोते को नहीं छोड़ा। इसी दौरान वहां पर सड़क के आगे से एक और गाड़ी आ गई जिसको साइड देने के लिए उक्त वयक्ति अपनी कार में बैठा और फरार हो गया। उन्होंने कहा कि यह सारी घटना पास में लगी CCTV में कैमरे में भी कैद हो गई है।  

पीड़ित सतपाल ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में थाना सुलतानपुर लोधी SHO हरगुरदेव सिंह ने बताया कि आज वह किसी काम के लिए हाईकोर्ट आये हुए है। वैसे उक्त मामले की  प्राथमिक जाँच ने यह घटना उनके किसी परिचित दवारा किये जाने का शक है।  

वहीँ DSP सुलतनपुर लोधी बब्बनदीप सिंह ने पहले तो ऐसी किसी भी घटना के होने से साफ इनकार कर दिया। लेकिन जब CCTV फुटेज उनके व्हाट्सएप पर शेयर की गई तो उन्होंने कहा कि यह किसी भी हाल में किडनैपिंग नहीं लग रही है। लेकिन जब उन्हें पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत की कॉपी भेजी तो उन्होंने इस मामले को वह खुद गंभीरता से जांच करने का कहा है।  


No comments