कपूरथला में एक मेडिकल स्टोर के ताले तोड़ चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए घटना, CCTV में हुई कैद ...
- सिटी थाना -2 पुलिस CCTV के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के चारबत्ती चौक के नजदीक देर रात विक्की मेडिकल हॉल के ताले तोड़कर अज्ञात चोरो ने 1 लाख 5 हजार रुपए की नकदी चुराने की घटना घटी है। चोरो की यह घटना दुकान में लगे CCTV केमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना के बाद सिटी थाना - 2 की पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लकेर अज्ञात चोरो की तलाश शुरू कर दी है। इसकी पुष्टौ SHO केवल सिंह ने की है।
जानकारी अनुसार चारबत्ती चौक के नजदीक देर रात विक्की मेडिकल हॉल पर रात करीब ढाई बजे चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर दराज से नकदी चुरा ली और फरार हो गये। घटना की जानकारी देते हुए विक्की मेडिकल हॉल के मालिक विक्रमजीत सिंह ने बताया कि घटना बारे उन्हें सुबह पता चला कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। जब वह दुकान पर पहुंचा और अंदर देखा कि अंदर से करीब 1 लाख 5 हजार रुपये नकद चोरी हो चुके थे।
उन्होंने बताया कि दुकान का शटर तोड़कर चोर उनकी दुकान में घुसे और नकदी लेकर फरार हो गये। दुकान मालिक ने यह भी बताया कि यह रुपया एक दिन पहले कोई दुकान पर दे गया था। बता दे कि मौजूदा माहौल में सर्दी और कोहरे का फायदा उठाकर चोर-लुटेरे इन दिनों काफी सक्रिय हैं।
सिटी थाना - 2 के SHO केवल सिंह ने बताया कि घटना की की सूचना पुलिस टीम ने मोके पर पहुँच CCTV कब्जे में ले ली है। और जाँच शुरू कर दी है।
No comments