ब्रेकिंग न्यूज़

जरुरी सूचना ---- कपूरथला के इन क्षेत्रों में कल बिजली रहेगी बंद ... ??

132 केवी से चलते फीडर 11 केवी शेखूपुर कैटागिरी 1 फीडर की जरुरी मुरम्ममत के चलते बिजली सप्लाई रहेगी बंद       

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

पॉवरकाम विभाग के शहरी सब डिवीजन नं.1 कपूरथला के सहायक कार्यकारी इंजीनियर ने जानकारी देते हुए बताया कि कपूरथला के 132 केवी से चलते फीडर 11 केवी शेखूपुर कैटागिरी 1 फीडर की जरुरी मुरम्मत कल की जएगी   

जिसके चलते 16 दिसंबर दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।  

जिससे चलते सुल्तानपुर लोधी रोड, शेखूपुर, बहुई, दाना मंडी, सब्जी मंडी, शेखूपुर हवेली व डिप्स कॉलोनी आदि  क्षेत्रों की बिजली प्रभावित रहेगी।

No comments