कपूरथला जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बने राजवीर सिंह बावा ...
- एडवोकेट पीयूष मनचंदा उपप्रधान और सचिव बने सतिंदर पाल सिंह खिंडा
- दोनों महिला उमीदवारो को मिली शिकस्त
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव प्रकिर्या में आज मतदान के बाद प्रधान का ताज राजबीर सिंह बावा के सिर सजा है। यह जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी S.S. मल्ही तथा टीम के सदस्य अनुज आनंद ने देते हुए बताया कि प्रधान चुने गए एडवोकेट राजबीर सिंह ने अपने परातिद्वन्द्वी सुरेश कालिया से 62 वोट से जीत हासिल की है। जबकि उपप्रधान पियूष मनचंदा 79 मतों से और सचिन चुने गए सतिंदर पाल सिंह खिंडा 54 मतों से विजेता रहे है। जबकि जॉइंट सेक्रेटरी के लिए कड़े हुए एडवोकेट कमलजीत सिंह पहले ही निर्विरोध विजेता घोषित किये जा चुके हैं। जिसके बाद विजेता टीम के समंर्थक वकीलों ने एक दूसरे का मुँह मीठा करवाकर भागड़ा डाल जश्न मनाया है।
अनुज आनंद ने यह भी बताया कि चुनाव पर्किर्या के दौरान आज 3 पदों के लिए 7 उमीदवार मैदान में थे। सुबह 9 बजे कोर्ट परिसर में बने बार रूम में मतदान का काम शुरू हुआ। जिसमे 255 वोटो में से 241 वोट डाले गए। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए उमीदवारो में एडवोकेट सुरेश कालिया को 75 वोट और राजबीर सिंह को 137 वोट और करनपाल सिंह चड्ढा को मात्र 26 वोट मिले है। उप प्रधान पद के उमीदवार पियूष मनचंदा को 160 वोट और एडवोकेट परमजीत कौर काहलों को 81 वोट मिले है। वहीँ सचिव पद के उमीदवार एडवोकेट दीपिका शीतल को 93 और सतिंदर पाल सिंह खिंडा को 147 वोट मिलाए है।
रिटर्निंग अधिकारिओ की कमेटी ने विजेता उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र देकर विजेता घोषित किया और सभी विजेताओं को बधाई दी।
No comments