कपूरथला से संदिघ्ध हालातो में गायब युवक को पुलिस ने तलाशा, पढ़े कहाँ से .. ???
- परिवार की डांट से बचने के लिए युवक ने खुद ही रची अपहरण की गाथा, पुलिस ने बंगा से किया बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव खेड़ा बेट से 6 दिन पहले गायब हुए 36 वर्षीय युवक को पुलिस ने आज तलाश लिया है। इसका दावा करते हुए DSP सुल्तानपुर लोधी ने दावा करते हुए बताया कि लापता हुए युवक जसवंत सिंह ने परिवारिक सदस्यों की की डांट से बचने के डर से खुद ही अपने अपहरण की कहानी रची थी।
DSP बबनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने CCTV फुटेज और कॉल लोकेशन के आधार पर जसवंत सिंह को नवांशहर के बंगा क्षेत्र से उसको बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। हालाँकि युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज दर्ज कर लिया था। लेकिन पुलिस अब युवक द्वारा झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने की कार्रवाई अमल में लाने की तैयारी में है।
DSP बबनदीप सिंह ने बताया कि गांव खैड़ा बेट वासी बलबीर सिंह ने पुलिस को बताया था कि उसका बेटा जसंवत सिंह 12 दिसंबर की अपनी पत्नी इंद्रजीत कौर को कपूरथला में आइलेट्स सेंटर छोड़ने गया था। लेकिन घर वापिस नहीं आया। उसके फोन पर कॉल की गई तो वह स्विच ऑफ था। कई जगह उसकी तलाश की लेकिन नहीं मिला। पिता ने यह भी बताया उसके बेटे की कार गांव सुरखपुर के पास लावारिस हालत में मिली। जिसमे गाड़ी की चाबी और उसके एक पैर का बूट मिला था। जबकि कार की खिड़कियां भी खुली हुईं थी।
पिता ने बेटे की किसी से भी रंजिश व दुश्मनी न होने की बात भी कही थी। वहीँ जसवंत सिंह की पत्नी इंद्रजीत कौर ने बताया था कि उसको आइलेट्स छोड़ने के बाद उसका पति घर नहीं लौटा, इसका पता उसे परिजनों से लगा।
DSP के अनुसार उस समय पुलिस ने पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। लेकिन पुलिस ने प्राथमिक जाँच में ही निष्कर्ष निकला कि अपहरण की कहानी शक्की है। और फिर पुलिस ने CCTV फुटेज, कॉल लोकेशन व तकनीकी आधार पर जाँच की और लापता युवक जसवंत सिंह को नवांशहर के बंगा से बरामद कर लिया।
DSP ने बताया कि जसवंत सिंह ने पुलिस पूछताछ में भी माना कि वह गलत संगत में पड़ गया था। उसने अपने पिता की एक लाख रुपये की रकम अपने यारों-दोस्ताें के साथ घूमने-फिरने में खर्च डाली थी। जिस पर एक लाख रुपये उजाड़ने के कारण पिता व पत्नी की डांट की डर से खुद की किडनेपिंग की झूठी कहानी बना डाली। DSP ने यह भी बताया कि पुलिस अब जसवंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने की तैयारी में है। फिलहाल जसवंत सिंह को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
No comments