ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 6.88 करोड़ रुपये की लागत से बना 2 MLD का STP जल्द होगा शुरू ...

- DC ने प्रोजैक्ट का दौरा कर कहा -- RCF के आस-पास के इलाकों को होगा बड़ा फायदा  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

कपूरथला में पंजाब सरकार की ओर से रेल कोच फैक्ट्री के साथ लगते गांव जलाल भुलाना में 6.88 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 2 MLD समर्था वाले STP का काम लगभग तैयार है और जल्द ही यह प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा। यह बात  DC करनैल सिंह ने STP वाले स्थान का दौरा कर कहे है। DC ने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। और अधिकारियों से प्रोजेक्ट के बारे में बात करने के बाद कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू होने से RCF और साथ लगते क्षेत्र को काफी फायदा होगा।

सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों व प्रोजेक्ट तैयार कर रही कंपनी के प्रतिनिधियों ने DC करनैल सिंह को बताया कि STP के साथ ही रेल कोच फैक्ट्री के आस-पास के क्षेत्रों के सीवेज और ठोस कचरे का उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संशोधित ठोस अवशेषों से खाद, उपचारित पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जाएगा जिससे घाटी के प्रदूषण को भी रोका जा सकेगा।   

उन्होंने कहा कि SBR तकनीक से लैस यह STP  6.88 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है, जो आने वाले दिनों में चालू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट के सुचारू लागू करने के लिए अधिकारियों को दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं ताकि एस.टी.पी. को बिना किसी समस्या के समय पर चालू किया जा सके।  

इस अवसर पर पंजाब वाटर सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड अधिकारी कार्यकारी इंजीनियर प्रीतपाल सिंह, सब डिवीज़न अधिकारी गौरव, जूनियर इंजीनियर गुरपिंदर सिंह और निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।   

No comments