ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब सरकार जन आंदोलन के माध्यम से नशे की लत से लड़ रही .....

- नशा मुक्ति यात्रा 7 मई से होगी शुरू -- यात्रा प्रतिदिन प्रत्येक ब्लॉक के 3 गांवों का दौरा करेगी   

- कैबिनेट मंत्री धालीवाल, कटारूचक और मोहिंदर भगत के नेतृत्व में हजारों ग्राम एवं वार्ड रक्षा समितियों के सदस्यों, सरपंचों, पंचों, नंबरदारों और पार्षदों ने नशे के खिलाफ लड़ने की शपथ ली  

- पानी के मुद्दे पर सुनाई दो बातें- 'चाहे जेलें भरनी पड़ें, हम एक बूंद पानी भी नहीं देंगे'  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला जिले के हजारों ग्राम रक्षा समितियों, वार्ड रक्षा समितियों, सरपंचों, पंचों, नंबरदारों, पार्षदों ने आज कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, लाल चंद कटारूचक और मोहिंदर भगत की मौजूदगी में पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई जंग का समर्थन करने के लिए एक जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया है। 

RCF -सुल्तानपुर रोड पर आयोजित भव्य समारोह के दौरान हजारों लोगों ने घोषणा की है कि वह पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई को हर गांव, कस्बे और गली तक ले जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि 'पंजाब सरकार लोगों के सहयोग से नशे को खत्म करने में सफल होगी।'  

उन्होंने कहा कि '7 मई से पूरे पंजाब में नशा मुक्ति अभियान शुरू होगा, जो हर दिन प्रत्येक ब्लॉक के 3 गांवों का दौरा करेगा और लोगों को नशे की रोकथाम के लिए प्रेरित करेगा।' उन्होंने कहा कि CM भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार नशा तस्करों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करके नशे की सप्लाई लाइन को तोड़ने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि "ड्रग तस्करों द्वारा अपनी अवैध कमाई से बनाए गए महलों को ध्वस्त कर दिया जाएगा।" उन्हों ने हजारों लोगों को नशा विरोधी अभियान का हिस्सा बनने तथा नशा तस्करों को किसी भी प्रकार की सहायता न देने की शपथ दिलाई। 

वहीँ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि 'पंजाब सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई करने के अलावा, योग्यता के आधार पर 55,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां भी दी हैं, जिससे युवाओं में आशा की किरण जगी है। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक अभिशाप को तभी समाप्त किया जा सकता है जब लोग नशा विरोधी अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएं। 

कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार जल्द ही लोगों के सहयोग से नशे के खिलाफ जंग मुहिम को जमीनी स्तर पर और अधिक प्रभावी ढंग से चलाकर राज्य से नशे के कलंक को मिटाएगी। 

इस अवसर पर मिडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों से कहा कि ‘पंजाब के पास न तो अतिरिक्त पानी है और न ही पंजाब के पानी की एक बूंद भी किसी को दी जाएगी।’ उन्होंने कहा कि 'पंजाब सरकार राज्य में पानी के बहुमूल्य संसाधन की रक्षा के लिए हर संभव प्रशासनिक, कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी।' उन्होंने स्पष्ट किया कि 'पंजाब के पानी की रक्षा के लिए अगर हमें जेलें भी भरनी पड़े तो भी राज्य के पानी की एक बूंद भी किसी को नहीं दी जाएगी।'  

नशा मुक्ति केन्द्रों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के संबंध में उन्होंने घोषणा की कि "जो कोई भी नशा छोड़ना चाहता है, उसे समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।" उन्होंने बताया कि पंजाब भर में नशा मुक्ति केन्द्रों में 5000 बिस्तरों की क्षमता बढ़ाई गई है। 

इस अवसर पर उपायुक्त अमित कुमार पांचाल, SSP गौरव तुरा ने जिला प्रशासन द्वारा नशे की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा तथा नशा विरोधी जागरूकता अभियान को और मजबूत करेगा। इस अवसर पर पटियाला से आई तमाशा आर्ट टीम द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। 

इस अवसर पर जिला योजना बोर्ड के चेयरपर्सन ललित सकलानी, नगर सुधार ट्रस्ट कपूरथला के चेयरमैन सज्जन सिंह चीमा, जल संसाधन विभाग के डायरेक्टर हरसिमरन सिंह घुम्मण, फगवाड़ा से AAP के प्रवक्ता हरनूर सिंह हरजी मान, नशा मुक्ति मोर्चा के जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप थिंद, ADC नवनीत कौर बल, ADC वरिंदरपाल सिंह बाजवा, SP गुरप्रीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।  

No comments