Transfers ..... पंजाब में 43 IAS/PCS अधिकारियों के तबादले, पढ़े ...??
- IAS कृष्ण कुमार को वाटर रिसोर्सेस व सचिव फाइनांस का प्रिंसिपल सेक्रेटरी किया तैनात
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़े तबादले करते हुए 43 IAS और PCS अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकार द्वारा जारी आदेश अनुसार विभिन्न विभागों में कार्यरत उच्च अधिकारियों को नई तैनाती के साथ नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
जारी आदेशों अनुसार IAS जसप्रीत तलवार को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी प्लानिंग के साथ एडीशनल चीफ सेक्रेटरी कम फाइनांस कमिश्नर टैक्सेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही IAS कृष्ण कुमार को वाटर रिसोर्सेस व सचिव फाइनांस का प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया गया है।
IAS वरिंदर कुमार मीना को प्रिंसिपल सेक्रेटरी सोशल जस्टिस नियुक्त किया गया है। चीफ सेक्ट्री KAP सिन्हा को जारी आदेश में लुधियाना में तैनात 2020 बेच के IAS हरजिंदर सिंह को बदल कर गुरदासपुर में एडीसी जनरल तैनात किया है।
- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...
No comments