ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब सरकार ने 3 IAS अधिकारियों को नववर्ष पर दिया तोहफा .....

2000 बैच के तीनो अधिकारियों को दिया प्रमोशन  

खबरनामा इंडिया पंकज। पंजाब    

पंजाब सरकार ने नववर्ष से पहले तीन IAS अधिकारिओ को तोहफा देते हुए उन्हें प्रमोशन दे दी है। चीफ सेक्ट्री दवारा जारी आदेश में वर्ष 2000 बैच के 3 IAS अधिकारियों को पदोन्नत कर दिया है। उनके लिए यह नए साल पर पंजाब सरकार की तरफ से तोहफा माना जा रहा है। 

पदोन्नत किये गए अधिकारियों में वर्ष 2000 बैच के IAS अधिकारी राहुल तिवारी, अलकनंदा दयाल और कुमार राहुल का नाम शामिल है। यह आदेश नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार देर शाम जारी किए गए है। 

हालांकि जब तक तीनों अधिकारियों को उनकी पदोन्नति के अनुसार पोस्टिंग नहीं मिलती, तब तक वह अपनी मौजूदा पोस्टिंग पर ही ड्यूटी करेंगे। लेकिन आज से उन्हें बढ़ी हुई सैलरी के हिसाब से तनख्वा मिलेगी। 

No comments