ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला निगम कमिश्नर ने छुट्टी से पहले सभी ब्रांचो का किया औचक निरीक्षण, 2 कमी गैर हाजिर ...

- गैर हाजिर कर्मियों को कारण बताओ नोटिस किया जाएगा जारी -- कमिश्नर 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

नगर निगम कपूरथला कार्यालय में कर्मिओ की बेहतर कार्यशैली और ड्यूटी पर तैनात रहने की गतिविधि की जांच करने को लेकर आज देर शाम निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने सभी ब्रांचो का औचक निरीक्षण किया। जिस दौरान दो कर्मचारी अपनी सीट से गैर हाजिर पाए गए। इस बारे निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने बताया कि गैर हाजिर कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। 

बता दे की नव वर्ष के शुरू होते ही नगर निगम कमिश्नर ने अपने कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों की कार्यनिष्ठा और उपस्थिति को जांचने के लिए आज शाम 4:45 बजे औचक निरीक्षण किया। और सभी ब्रांचो में उपस्थित कर्मचारियों से बात की गई।  इस दौरान दो कर्मी अपनी सीट से नदारत पाए गए। 

निगम कमिश्नर ने सभी को हिदायत दी कि कार्य में कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जायगी। सभी कर्मी अपनी ड्यूटी पर समय से आये और निष्ठां से काम करे।  

No comments