कपूरथला में रेडी मिक्स कंकरीट प्लांट पर लाखों रुपए की चोरी, घटना CCTV कैद ...
- मालिक का ड्राइवर ही निकाला चोर, पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच की शुरू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव रामगढ़ में स्थापित RMC ( रेडी मिक्स कंकरीट प्लांट ) में 6 लाख 80 हज़ार रुपए की चोरी होने की घटना घटी है। और चोर की यह घटना दफ्तर में लगे हिडन कैमरा में कैद हो गई है। जिसमे कम्पनी का ड्राइवर चोरी करते हुए दिख रहा है। वहीँ घटना की शिकायत के बाद थाना भुलत्थ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि SHO बलजिंदर सिंह ने करते हुए बताया कि जांच अधिकारी ASI रविंदर सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।
जानकारी अनुसार RMC प्लांट के मालिक पर्व अग्रवाल वासी मॉडल टाउन जालंधर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गांव रामगढ़ में उन्होंने कुछ माह पहले RMC प्लांट स्थापित किया था। जिसमें वह रेडी मिक्स कंकरीट मेटीरियल तैयार करते हैं।
शिकायतकर्ता पर्व अग्रवाल ने पुलिस को यह भी बताया कि 3 मई को शाम वह रोजाना की तरह अपना ऑफिस बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह लगभग 7 बजे उनके मुंशी रमेश चंद्र ने फोन पर बताया कि उनके दफ्तर के कमरे का बाहरी लॉक टूटा हुआ है। तथा अंदर पड़ी अलमारी की चाबी भी बीच में लगी हुई है। जब मुंशी की सूचना के बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दफ्तर में अलमारी खुली हुई थी। जिसमें पड़े 6 लाख 80 हजार रुपए चोरी हो गए थे।
पर्व अग्रवाल ने यह भी बताया कि उनके दफ्तर में लगे हिडन कैमरे को जब चेक किया गया तो देखा चोरी करने वाला कोई अज्ञात नहीं बल्कि उनका ही ड्राइवर शुभम शर्मा वासी कादरी मोहल्ला गुरदासपुर है। जिसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
थाना भुलत्थ के SHO बलजिंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता पर्व अग्रवाल के बयान पर आरोपी शुभम शर्मा पुत्र मोहनलाल वासी कादरी मोहल्ला गुरदासपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। और आरोपी की तलाश की जा रही है।
No comments