ब्रेकिंग न्यूज़

संत सीचेवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से की मुलाकात .....

- मंत्री से मिलकर लोहियां खास के फ्लाईओवर बारे की चर्चा, निवासिओं की समस्या बताई   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला, पंजाब     

संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। और लोहियां खास के फ्लाईओवर के मुद्दे पर चर्चा करते हुए मांग की है कि रेलवे लाइन पर बनने वाले पुल को पिलर पर बनाया जाए। 

उन्होंने कहा कि लोहियां खास में बनने वाला फ्लाईओवर राष्ट्रीय राजमार्ग 703-A पर बन रहा है। यह पुल लोहियां शहर के एक हिस्से को दो हिस्सों में बांट देगा, जिससे छोटे-मोटे दुकानदारों का कारोबार ठप हो जाएगा।  

संत सीचेवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री से मुलाकात दौरान मंत्री ने बेहद सहज माहौल में वार्ता की है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल इस समस्या के समाधान के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया।  

मंत्री ने संत सीचेवाल को आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और उचित समाधान निकाला जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने संत सीचेवाल को बताया कि कई शहरों में ऐसी शिकायतें आई हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जहां भी आबादी वाला क्षेत्र हो, उस शहर को दो हिस्सों में न बांटा जाए। 

No comments