ब्रेकिंग न्यूज़

हाईवे पर कार में हार्ट अटैक से मृत हुए जगजीत सिंह का आज अंतिम संस्कार ...

- जालंधर - फगवाड़ा हाईवे पर कार में ही हुआ था हार्ट अटैक 

- मंसूरवाल दोना श्मशान घाट में आज 11:00 बजे होगा संस्कार   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला       

कपूरथला की तहसील फगवाड़ा के नजदीक हाईवे पर कार में हार्ड अटैक होने से मदद हुए जगजीत सिंह वालिया (38 वर्ष) पुत्र NPS  आहलूवालिया वासी कपूरथला का अंतिम संस्कार आज सुबह 11:00 बजे गांव मंसूरवाल के श्मशान घाट में संपन्न होगा। इस बात की जानकारी उनके परिवारिक सदस्य ने दी है। इस दुख भरी सूचना के बाद उनके नजदीकी तथा परिजनों में शोक की लहर है। 

बता दें कि मंगलवार को फगवाड़ा जालंधर हाईवे पर एक कार नंबर PB09AG8654 कपूरथला वासी जगजीत सिंह वालिया का हार्ट अटैक आने से देहांत हो गया था। जिसे राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल फगवाड़ा पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बता दें कि जगजीत सिंह वालिया कपूरथला में डीसी चौक के नजदीक हेवमोर आइस क्रीम पार्लर भी चलाते थे।

सूचना मिलने के बाद उसके परिवारिक सदस्य तथा पिता NPS  आहलूवालिया रिटायर्ड डीजीएम इलाहाबाद बैंक घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक का पोस्टमार्टम होने के उपरांत शव को कपूरथला उनके निवास पर लाया गया। 


No comments