कपूरथला सिविल अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र की OPD सेवाएँ फिर शुरू ....
- मैडिकल ऑफिसर और मनोचिकित्सक की तैनाती, मरीजों का नियमित होगी जांच और मिलेंगी मुफ्त दवाइयाँ
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला सिविल अस्पताल में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों की सुविधा के लिए OPD फिर शुरू कर दी गई है।और मरीजों की समय-समय पर जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ सुरिंदर पाल कौर ने दी है।
सिविल सर्जन डॉ. सुरिंदर पाल कौर ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र पिछले कुछ दिनों से मरीजों को सेवाएं नहीं दे पा रहा था और अब OPD में पूरी व्यवस्था सुचारू रूप से सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। अब मरीजों की नियमित जांच, जरूरी दवाएं और काउंसलिंग से संबंधित कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि नशा मुक्ति केंद्र की कार्यवाही सुचारू बनाये रखने के लिए वह समय-समय पर केंद्र की मॉनिटरिंग करेंगी।
नशा मुक्ति केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में सिविल सर्जन ने कहा कि इलाज के साथ-साथ मरीजों को भर्ती करने की सुविधा और मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई जायेगी। केंद्र में एक मैडीकल अधिकारी एवं मनोरोग विशेषज की नियुक्ति से यह केंद्र आने वाले दिनों में जरूरतमंदों के लिए बड़ी सुविधाजनक साबित होगा।
सिविल सर्जन डॉ सुरिंदर पाल कौर ने बताया कि यह सेंटर लगातार मरीजों को लाभ पहुंचाता रहेगा ताकि नशे के आदी लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके। उन्होंने कहा जिले के सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए आने वाले समय में विशेष कदम उठाये जायेंगे। और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
No comments